Betul News Today: 48 लाख की जल जीवन मिशन योजना का हुआ लोकार्पण।

Betul News Today: (अभिषेक धोटे) बैतूल विधानसभा के अंतर्गत बैतूल जनपद की ग्राम पंचायतों में आज विकास यात्रा सुबह से प्रारंभ हुई समापन मलकापुर पंचायत में संपन्न हुआ जिसमें 48 लाख की जल जीवन मिशन योजना का लोकार्पण तथा कई विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा कई गरीब परिवारों को शासन की विभिन्न योजना का लाभ हमारे जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की उपस्थिति में दिया .
यह भी देखे:- Seoni Train News: अब बस के महंगे सफ़र से दिलवा दी है राहत, इन शहरो का सफ़र होंगा आसान
शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे इस विकास यात्रा में महिला मात्र शक्तियों की उपस्थिति अधिक रही जिसमें महिला लाडली बहन योजना का लाभ हर बहन को को मिले सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण सरपंच महोदय जनपद सदस्य जिला पंचायत व मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम विकास यात्रा का समापन संपन्न हुआ.
Betul News Today: 48 लाख की जल जीवन मिशन योजना का हुआ लोकार्पण।
यह भी देखे:- https://navindiantimes.com/betul-mandi-bhav-02-03-2023/





3 thoughts on “Betul News Today: 48 लाख की जल जीवन मिशन योजना का हुआ लोकार्पण।”