White Hair Problem- How To Blacken Hair Naturally: कम उम्र में बालों में सफेदी आना टेंशन का बड़ा कारण बन जाता है. जब 25 से 30 की उम्र में पहली बार सफेद बाल (White Hair) नजर आएं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं.
इसके लिए आपको हेयर डाई या महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि किचन में मौजूद चीजों के जरिए ही नेचुरल तरीके से सफेद बाल काले कर सकते हैं.
White Hair Problem- How To Blacken Hair Naturally: आखिर कम उम्र में क्यों आते हैं सफेद बाल?
Table of Contents
असमय बालों के सफेद (White Hair) होने से युवा बेहद परेशान रहते हैं, उन्हें अक्सर लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है. अनहेल्दी फूड हैबिट्स, बिजी लाइफस्टाइल, काम का दबाव, स्ट्रेस और हॉर्मोनल चेंजेज इसकी बड़ी वजह है. हालांकि वक्त रहते इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है.
बाल काला करने के लिए इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल
1. मेथी दाना
हेल्दी, स्ट्रॉन्ग और डार्क हेयर पाने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल जरूर करें. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को काला करने में मदद करते हैं. इसके लिए मेथी के दाने को पानी में भिलो लें और फिर पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नारियल या बादाम के तेल के साथ बालों में लगा लें.
2. मेहंदी
बालों को काला करने के लिए कभी भी केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप मेंहदी का इस्तेमाल करें क्योंकि ये नेचुरल रेमेडी है और इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
मेहंदी पाउडर को पानी में भिगोकर रख दें फिर इसमें कॉफी और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं
3 . आंवला
आंवला बालों को न सिर्फ काला बनाने में मदद करता है, बल्कि इसे काफी मजबूत भी बनाता है. आंवला को 2 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. आप या तो इसे मुरब्बे के तौर पर खा लें, या फिर मेहंदी के साथ आंवला पाउडर को मिला लें. इससे बाल नेचुरल रूप से काले हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. The Hind Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)