Kisan 15th Installment 2023 Date: सभी किसानो की बल्ले-बल्ले ! किसान भाईयो को अगली क़िस्त में मिलेंगे चार हजार रूपए, अभी जारी हुई नई लिस्ट, देखें लिस्ट में आपका नाम.

Kisan 15th Installment 2023 Date :केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि( PM kisan samman निधि) योजना के तहत दी जाने वाली 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू हो गई है. फिलहाल फिलाल मे किसानों के खातों में 14 किश्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. ऐसे में सरकार की ओर से 15वीं किस्त देने की तैयारी की जा रही है. अनुमान है कि पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman निधि) योजना की 15वीं किस्त दिसंबर 2023 की शुरुआत में जारी कर दी जाएगी.

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 15वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आ सकती है, KYC इसके पीछे एक बड़ी वजह मानी जा रही है. ऐसे कई किसान हैं जिन्होंने पीएम किसान E-KYC पूरा नहीं किया है।

यह भी देखे:-Indore News Today: तेज रफ़्तार से चल रही सिटी बस ने कार सवार को मारी टक्कर

पीएम किसान सम्मान निधि सूची जांचेंऐ

ऐसे में सरकार बार-बार किसानों को सलाह दे रही है कि वे अपना पीएम किसान KYC करा लें, तभी उन्हें रुपये की किस्त मिल सकेगी. पीएम किसान सम्मान निधि(PM kisan nidhi) योजना के तहत 2000 रु. ऐसे कई किसान हैं जिनकी 14वीं किस्त E-KYC पूरा नहीं होने के कारण अभी भी अटकी हुई है. ऐसे में उनकी 15वीं किस्त भी सरकार द्वारा रोक दी जाएगी, ऐसे में जिन लोगों ने E-KYC नहीं करवाया है उन्हें वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना E-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द ही अपना पीएम किसान E-KYC करा लेना चाहिए।

Kisan 15th Installment 2023 Date: सभी किसानो की बल्ले-बल्ले ! किसान भाईयो को अगली क़िस्त में मिलेंगे चार रूपए, अभी जारी हुई नई लिस्ट, देखें लिस्ट में आपका नाम.

पीएम किसान के तहत अगली किस्त पाने के लिए E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना KYC कराए किसानों को किसान सम्मान निधि(PM kisan samman nidhi) से आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी। अगर आपने पीएम किसान KYC नहीं कराई है तो आपको जल्द ही अपना E-KYC करा लेना चाहिए. kYC कराने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर E-KYC पूरी करा सकते हैं ताकि अगली किस्त आसानी से आपके बैंक खाते में जमा हो सके।

यह भी देखे:-आठनेर जनपद उपाध्यक्ष के पति पर FIR:बालिका छात्रावास में घुसकर दुर्व्यवहार करने का आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मेरे खिलाफ साजिश

पीएम किसान KYC या रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जरूरी

  • बैंक खाते का विवरण
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जमीन से संबंधित रसीद
  • आधार कार्ड
  • आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर

इन लोगों के खाते में अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा
पीएम किसान केवाईसी के अलावा और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से किसानों की अगली किस्त अटक सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी अगली किस्त अटक न जाए, आप पीएम किसान (pm kisan) योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांच कर देख सकते हैं कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र में कोई कमी या त्रुटि है या नहीं। उदाहरण के तौर पर कई लोगों का फॉर्म उनके नाम या जन्मतिथि या जमीन संबंधी दस्तावेज या बैंक अकाउंट नंबर आदि में किसी गलती के कारण रिजेक्ट हो रहा है.

यह भी देखे:-KCC Loan Scheme :किसान भाईयो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी! किसानो का होंगा 1 लाख रुपए तक कर्जा माफ,लिस्ट में चेक करे अपना नाम

ऐसे में अगर आपके आवेदन पत्र में ऐसी कोई कमी है तो आपकी पीएम किसान की 15वीं किस्त अटक सकती है। ऐसे में आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यदि कोई त्रुटि मिलती है तो उसे जल्द सुधार लें ताकि अगली किस्त न अटके।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.ऐसे में जिन किसान भाइयों को 14वीं किस्त मिल चुकी है और वे 15वीं किस्त पाना चाहते हैं,

यह भी dekhe:-Gold Price Update: दिन निकलते ही सोने के दामो मे आई भयंकर कमी , 22 कैरेट वाला सोना मात्र इतने में खरीदें

वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और जिन्होंने अभी तक पीएम किसान E-KYC पूरी नहीं की है, उनकी अगली किस्त रुक सकती है।ऐसे में उन्हें पहले अपना ई-केवाईसी पूरा कर लेना चाहिए, तभी उन्हें 15वीं किस्त का लाभ मिल पाएगा.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!