May 10, 2024
d72113cf ec3b 431a 91b1 2ecb88347b96 1695449165295

आठनेर जनपद उपाध्यक्ष के पति पर FIR:बालिका छात्रावास में घुसकर दुर्व्यवहार करने का आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मेरे खिलाफ साजिश

आठनेर जनपद उपाध्यक्ष के पति पर FIR:बालिका छात्रावास में घुसकर दुर्व्यवहार करने का आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मेरे खिलाफ साजिश, बैतूल जिले के आठनेर के सीनियर बालिका छात्रावास (sinior balika chhatravas) में कर्मचारियों और वहां निवासरत बालिकाओं से गाली गलौज करने के आरोप में आठनेर जनपद के उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति की अध्यक्ष के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार रात छात्रावास की अधीक्षिका के साथ थाने पहुंची बालिकाओं और उनके परिजनों ने यह मामला दर्ज कराया।

यह भी देखे:-KCC Loan Scheme :किसान भाईयो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी! किसानो का होंगा 1 लाख रुपए तक कर्जा माफ,लिस्ट में चेक करे अपना नाम

टीआई राजन उईके(TI rajan उईके) ने बताया की छात्रावास अधीक्षिका की रिपोर्ट पर कमलेश सोलंकी व अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 506IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि कमलेश सोलंकी ने छात्रावास पहुंचकर स्टाफ के साथ गाली गलौज की थी।

इधर, छात्रावास अधीक्षिका ने भास्कर से चर्चा में बताया कि कमलेश सोलंकी दो तीन लोगों को लेकर छात्रावास में आया था। यहां आकर उसने न केवल गाली गलौज की बल्कि छात्राओं का मेडिकल कराने की भी धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया की वे शिक्षा समिति की बैठकों में भी अभद्रता करते हैं।

आरोप झूठे ,साजिश के तहत एफआईआर

इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष रेखा सोलंकी ने बताया की वे शिक्षा समिति के मनोनीत सदस्यों के साथ छात्रावास जांच के लिए गई थी। उनके पति सिर्फ उन्हें वहां तक छोड़ने गए थे। उनके खिलाफ साजिश के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनके खिलाफ छात्राओं को भी भड़काया गया और खिलाफ में नारे लगवाए गए।

वे 20 तारीख को एक बालिका के छात्रावास से निकल भागने की जानकारी लेने गई थी। वहां लगे कैमरे देखकर यह जानकारी लेना चाह रही थी कि बालिका गेट लगा होने के बावजूद ऊंची दीवार फांदकर कैसे निकल गई। उपाध्यक्ष ने कहा की हॉस्टल में बालिकाएं असुरक्षित हैं। इसकी जांच और कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी देखे:-Gold Price Update: दिन निकलते ही सोने के दामो मे आई भयंकर कमी , 22 कैरेट वाला सोना मात्र इतने में खरीदें

सौ छात्राओं का है आवास

यह सीनियर कन्या छात्रावास सौ बालिकाओं की क्षमता का है। जहां इंग्लिश आश्रम की पहली से आठवीं और 9वीं से 12 वीं तक की छात्राएं रहती हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात इस हॉस्टल की छात्राएं अपने पालकों को लेकर छात्रावास अधीक्षिका के साथ थाने पहुंची थी। जहां उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया। इसी पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधीक्षिका ने बताया कि इस दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास उपलब्ध हैं।

आठनेर जनपद उपाध्यक्ष के पति पर FIR:बालिका छात्रावास में घुसकर दुर्व्यवहार करने का आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मेरे खिलाफ साजिश

आठनेर जनपद उपाध्यक्ष के पति पर FIR:बालिका छात्रावास में घुसकर दुर्व्यवहार करने का आरोप, उपाध्यक्ष बोले- मेरे खिलाफ साजिश

varun singh

My name is Varun Singh. I am a professional article writer. I have 3 years of experience in this. I write many types of articles.

View all posts by varun singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर