Betul News: आठनेर में जन आशीर्वाद यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न ।

Betul News: (अभिषेक धोटे) आठनेर में जन आशीर्वाद यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न । बैतूल विधानसभा की नगर पालिका आठनेर में आज जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर आयोजित की गई।
यह भी देखे:- टॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टाइलिश अदाकारा, नयनतारा के अबतक के सबसे गजब लुक
इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा के संयोजक श्री मधु पाटणकर जी भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी जी मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने जी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष धाकड़ जी पर्वत राव धोटे धर्मेंद्र बिहारी उमेश बारस्कर विनय जितपुर सहित आठनेर के पार्षद गन उपस्थित थे यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है।
यह भी देखे:– Gas Cylinder New Rate : केंद्र सरकार की बड़ा फैसला ! गैस सिलेंडर ₹1050 के बजाय ₹675 में मिलेगा
Betul News: आठनेर में जन आशीर्वाद यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न ।

