मध्य प्रदेश: अब अक्टूबर महीने से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1000 रुपए के बदले 1250 रुपए , जारी हुआ आदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने 250 रुपये अलग से दिए थे और यह घोषणा की थी कि अक्टूबर से 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रुपये दिए जाएंगे।

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को अक्टूबर से 1250 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना की राशि में वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए।

यह भी देखे:-Multai News: मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के 24वें दिन ताप्ती सरोवर में उतरकर किया जल सत्याग्रह

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने 250 रुपये अलग से दिए थे और यह घोषणा की थी कि अक्टूबर से 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रुपये दिए जाएंगे।

आचार संहिता लगने से पहले आदेश जारी

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि योजना में इसके लिए संशोधन कर राशि में वृद्धि की गई है। दरअसल, अगले माह विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, उसके बाद न तो नए हितग्राही जोड़े जा सकेंगे और न ही राशि में वृद्धि हो सकेगी इसलिए विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं ताकि जब दस अक्टूबर को राशि का भुगतान हो तो कोई परेशानी न आए।

यह भी dekhe:-लोगो को अपना दिवाना बनाने, splender के लगाने मार्केट मे Bajaj CT100, 90kmpl के तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ

मुख्यमंत्री चौहान सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेस 2 का आज करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 23 सितम्बर को सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान भैरुंदा में 312 करोड़ 45 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 232 करोड़ 49 लाख रुपये के कार्यों का भूमि पूजन तथा 79 करोड़ 96 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे

यह भी dekhe:-Gold Price Today: जाने 10 ग्राम सोने का भाव, अभी खरीद लीजिये नि बाद मे होंगा पछतावा

इन कार्यों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री चौहान भैरून्दा में 77 करोड़ 59 लाख की लागत से नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारम्भ करेंगे। इस परियोजना में मंडी के समीप नर्मदा नदी के किनारे इंटेकवेल से जल ग्रहण कर, सौंठिया में निर्मित जल शोधन संयंत्र में जल शुद्धिकरण उपरांत कुल 26 आरसीसी उच्चस्तरीय टंकियों के माध्यम से भैरुंदा विकासखण्ड के 44 ग्रामों के लगभग 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39.608 जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान एक करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से नीलकंठ में घाट निर्माण कार्य तथा 81 लाख रुपये की लागत से मण्डी में घाट निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

मध्य प्रदेश: अब अक्टूबर महीने से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1000 रुपए के बदले 1250 रुपए , जारी हुआ आदेश

images 14 1

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!