December 6, 2023
IMG20230924124459 01 780x470 2

Multai News: मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के 24वें दिन ताप्ती सरोवर में उतरकर किया जल सत्याग्रह

Multai News:मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन विगत 24 दिनों से मुलताई नगर में निरंतर जारी है। रविवार 24वें दिन आंदोलनकारीयो ने पूर्व घोषणा अनुसार ताप्ती सरोवर में उतरकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान भारी भीड़ सत्याग्रहीयो को देखने के लिए सरोवर पर पहुंच गई। दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक सत्याग्रहियो ने ताप्ती सरोवर में गर्दन तक पानी में उतरकर हाथों में मुलतापी जिला बनाओ का फ्लेक्स पड़कर, मुलतापी जिला बनाओ, अभी नहीं तो कभी नहीं और जिला नहीं तो वोट नहीं सहित अन्य नारे भी लगाए गए।

यह भी देखे:-लोगो को अपना दिवाना बनाने, splender के लगाने मार्केट मे Bajaj CT100, 90kmpl के तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ

करीब 1 घंटे तक ताप्ती सरोवर में उतरकर सत्याग्रहियों ने मुलतापी जिला बनाने के लिए पुरजोर मांग की और मां ताप्ती से जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि की कामना की। जल सत्याग्रह के दौरान मां ताप्ती को सरोवर के बीच झंडे पर पहुंचकर ज्ञापन अर्पित किया और जिला बनाओ के नारे लगाए। जल सत्याग्रह कर रहे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संदीप कामडी, रोबिन सिंह परिहार, सौरभ जोशी, शुभम पंडाग्रे, सलमान शाह, दिनेश साहू, गजेंद्र खेरवाल, अंकित माहोरे, निखिल खत्री लक्की मराठा आदि शामिल रहे।

लगातार जारी रहे जल सत्याग्रह और जिला बनाओ आंदोलन

जिला बनाओ संघर्ष समिति के हनी खुराना ने बताया की समिति के सभी सदस्यों की सहमति से जिला बनाओ आंदोलन लगातार जारी रहेगा साथ ही जल सत्याग्रह भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया की विगत दिनों कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया था की वे मुख्यमंत्री से समय लेकर उनसे मुलाकात करवाएंगे और मुलतापी जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

यह भी देखे:-Gold Price Today: जाने 10 ग्राम सोने का भाव, अभी खरीद लीजिये नि बाद मे होंगा पछतावा

लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नही आया है। यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है और मुलताई को जिला नही बनाया जाता है तो आंदोलन उग्र हो सकता है, आने वाले चुनाव में चुनाव का सामूहिक बहिष्कार भी किया जा सकता है।

Multai News: मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के 24वें दिन ताप्ती सरोवर में उतरकर किया जल सत्याग्रह

Multai News: मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के 24वें दिन ताप्ती सरोवर में उतरकर किया जल सत्याग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर एयरपोर्ट पर प्रिंटेड जैकेट्स के साथ शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं Nora Fatehi, एक्ट्रेस की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये सस्ती बाइक, देख लीजिए आपको कौन सी है पसंद