Multai News:मुलताई के सावरी गांव में डोल ग्यारस पर चलने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े जुए पर पुलिस ने बीती रात पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। कुछ संगठनों ने ज्ञापन सौपकर जुआ चलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद टीआई प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस टीम ने यहां ऐसा बंदोबस्त किया कि रात में यहां जुआ नहीं चल पाया। जिसकी ग्रामीण भी प्रशंसा कर रहे हैं।
यह भी देखे:-एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा
बाहर से सैकड़ो की संख्या में लोग आकर गांव के खेल मैदान पर जुआ खेलते थे, जिससे ग्रामीण भी परेशान थे। जिसको लेकर पुलिस ने रात में यहां बल तैनात कर अनैतिक गतिविधिया नहीं चलने दी गई। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि दुनावा चौकी प्रभारी नीरज खरे सहित संदीप परतेति और पूरी टीम को यहां तैनात किया गया था। वही दिन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा कर ली गई थी।
यह भी देखे:-Anganwadi Labharthi Yojana: अब 1 से 6 वर्ष के बच्चों को, हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, ऐसे करे ऑनलाईन आवेदन !
जिसमें ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग किया। ग्रामीण नारायण वैष्णो ने बताया कि गांव का रामडोल जितना प्रसिद्ध था, उतना ही गांव के मैदान में चलने वाला जुवा भी दूर तक जाना जाता था,जिससे ग्रामीण शर्म महसूस करते थे, लेकिन पहली बार पुलिस ने जुआ नहीं चलने दिया है।