December 3, 2023
WhatsApp Image 2020 12 16 at 1.10.32 PM

एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा

बॉलीवुड की दुनिया में जब कभी भी खूबसूरत अभिनेत्री की बात की जाती है तो लोगों के जहां में करीना कपूर का नाम अवश्य आता है करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री भी मानी जाती है जो हमेशा ही चर्चा में रहती है कभी अपनी खूबसूरती को लेकर लोगों को दीवाना बनाती है तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में आ जाती है. वहीं अब हाल ही में करीना कपूर को लेकर एक खबर भी सामने आए हैं जिनको जानने के बाद हर कोई करीना कपूर को बधाइयां देने लग गया है तो लिए आपको बता देते हैं ऐसा क्या है जो करीना कपूर को इतनी बधाइयां मिल रही है जिसकी वजह से अभिनेत्री चर्चा में है.

यह भी देखे:-Anganwadi Labharthi Yojana: अब 1 से 6 वर्ष के बच्चों को, हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, ऐसे करे ऑनलाईन आवेदन !

एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा
एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा

दरअसल करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी पापुलैरिटी किसी से भी छपी भी नहीं है और हाल ही में अभिनेत्री लोगों के बीच उसे समय चर्चा का विषय बन गई जब अभिनेत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आई हालांकि अभिनेत्री हमेशा ही कहती रही है कि अब वह मां बनने की प्लानिंग बिल्कुल भी नहीं कर रही हैं. लेकिन इस समय जो उनकी तस्वीर वायरल आई वह एक ब्लैक आउटफिट की तस्वीर है जिसमें वह कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है लेकिन इस दौरान उनका बढ़ा हुआ पेट भी दिखाई दे रहा है.

यह भी देखे:-KCC Kisan Karj Mafi List 2023 : खुशखबर..! अब किसानो का होंगा 1 लाख अब तक KCC का कर्जा माफ , लिस्ट में नाम चेक करें

ऐसे में अब करीना कपूर ऐसी हालत में नजर आ रही है तो हर कोई उनको बधाई के संदेश भी देने लग गया है लेकिन लिए आपको बताते हैं कि इन तस्वीरों का सच क्या है दरअसल हाल ही में जो तस्वीर वायरल हुई जिसमें करीना कपूर अपने बच्चे बम को लेकर चर्चा में आई है वह उनकी लेटेस्ट और हॉट तस्वीरों में से एक है और काफी चर्चा में है करीना कपूर ने बताया है कि इस समय खाना खा लिया था जिसकी वजह से उनका पेट आगे की तरफ निकला हुआ है वहीं करीना कपूर के बयान से तो जाहिर होता है कि वह मन नहीं बनने वाली है.

एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा

एक बार फिर से तीसरी बार बनेंगी करीना कपूर तीसरे बच्चे की मा, बेबी बंप की वायरल तस्वीर मचा दिया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े