Betul News: दोपहर को गणेश विसर्जन के दौरान युवक ताप्ती नदी में डूबा, SDERF की टीम कर रही है तलास, आज दोपहर को बैतूल जिले के झल्लार पुलिस स्टेशन में ताप्ती नदी में गणेश जी के विषर्जन में नदी में युवक डूब गया लेकिन युवक के साथ जितने भी लोग गए उनमे से किसी को तैरते नही आने से युवक पानी में डूब गया जिसका अभी तक कोई पता नही चला है।
यह भी देखे:- Bajaj Pulsar का नया मॉडल होग लॉन्च, पहले के मुकाबले ज्यादा होगी पॉवर
यह पूरी घटना बैतूल जिले के बारालिंग में स्थित प्रसिद्ध शिवधाम की है जो झल्लार पुलिस स्टेशन में आता है डूबने वाले युवक का नाम हेमन्त पिता शिवलाल बारस्कर यह बोथी गांव का रहने वाला था झल्लार थाना प्रभारी के अनुसार बताया गया की।
यह भी देखे:- Gold Silver Price Today :सातवे आसमान सोना चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, यहां जानें ताजा भाव
युवक हेमन्त अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए ताप्ती नदी में गया था जाते ही वह नदी में उतर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया हेमन्त जोर जोर से चिल्लाने लगा लेकिन उसके साथ गए दोस्तों को भी तैरते नही आने के कारन उसे बचाने के लिए नदी में नही उतरे।
यह भी देखे:- Seema Haider का रोमांस करते हुए वीडियो डिलीट होने से पहले हो रहा है सोशल मीडिया पर वाइरल।
इस घटना की जानकारी युवको ने थाना प्रभारी मनोज उइके को दी थाना प्रभारी तुरंत ही घटना स्थल पर पहुचे उन्होंने SDERF को सुचना देते हुए घटना स्थल पर बुलाकर जाँच शुरू कर दी गयी है।
यह भी देखे:– Sakshi Malik bold Photoshoot : सिर्फ ब्रा में कहर ढाती रही हसीना, लोगो के दिलो पे राज किया बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें, जिसे देख आप भी हो जाओगे पानी पानी