December 7, 2023
images 18

Gold Silver Price Today :सातवे आसमान सोना चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, यहां जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड(बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

यह भी देखे:-Viral Bhabhi का शादी के पहले का वीडियो हो रहा है वाइरल, देख दर्शक हुए पानी पानी

पितृपक्ष से पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आज लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी की कीमत में कमी आई है.ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,500 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 58,280 रुपए दर्ज किया गया. वहीं, चांदी प्रति किलो 76,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया सोने व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी प्रति किलो 76,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (गुरुवार)शाम तक चांदी 77,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

Gold Silver Price Today :सातवे आसमान सोना चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, यहां जानें ताजा भाव

यहा‌‌ देखे सोने का भाव

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 600 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 56,100 रुपए बिका. आजइसकी कीमत 55,500 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 600 रुपए की गिरावट देखी गयी है. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,910 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 58,280 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 630 रुपए की गिरावट आईगई हैं.

यह भी देखे:-Seema Haider का रोमांस करते हुए वीडियो डिलीट होने से पहले हो रहा है सोशल मीडिया पर वाइरल।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड(बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है.जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर एयरपोर्ट पर प्रिंटेड जैकेट्स के साथ शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं Nora Fatehi, एक्ट्रेस की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये सस्ती बाइक, देख लीजिए आपको कौन सी है पसंद