Dunki Release Date: डंकी फ़िल्म इस दिन होने वाली है रिलीज, यह खास किरदार में नजर आएंगे अभिनेता, डंकी फ़िल्म 2023 में साल के अंतिम महीने में रिलीज होने जा रही है फ़िल्म को देखने वाले दर्शको का अब इंतजार ख़त्म हुआ इसकी रिलीज देता सामने आ गयी है जिसे 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है फेन्स को डंकी फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार रहा है जो अब ख़त्म हो चूका है इस फ़िल्म यह फ़िल्म कलाकार ने अपना अभिनय निभाया है इस बेस्ड पर आधारित है फ़िल्म।
इस फ़िल्म को लीड रोल में शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) का मुख्य किरदार में नजर आ रहे है इस फ़िल्म को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है और प्रोड्यूसर गौरी खान, राजकुमार हिरानी, ज्योति देशपांडे ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म को 120करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है।
यह भी देखे:- CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर
ये किरदार नजर आएंगे फ़िल्म में
डंकी फ़िल्म (Dunki Film) में बॉलीवुड जगत के बड़े नदी एक्टर नजर आने वाले है जिसमे सबसे मुख्य भूमिका शाहरुख़ खान, तापसी पन्नू, बोमन हिरानी, विक्की कौशल नजर आने वाले है यह फ़िल्म काफी जबरदस्त है जिसकी वजह से फेन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब इंतजार ख़त्म हुआ।
यह भी देखे:- Tiger 3 के बाद ‘द बुल’ में धमाका करेंगे Salman Khan, फिल्म में भाईजान
डंकी फ़िल्म इस आधार पर बनी है।
डंकी फ़िल्म को 21 दिसंबर को रिलीज किया जाना है फेन्स को बता दे की यह फ़िल्म दोस्ती, प्यार और शाश्वत बंधन पर आधारित की गयी है जिसमे ‘डोंकी फ्लाइट’ नामक एक अवैध आप्रवासन के तकनीक के विचार पर इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जिसमें शाहरुख़ खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
यह भी देखे:- Gauri Khan के बिना एक पल भी नही रह सकता हु मै – Shah Rukh Khan
1 thought on “Dunki Release Date: डंकी फ़िल्म इस दिन होने वाली है रिलीज, यह खास किरदार में नजर आएंगे अभिनेता”