Cars Price Hike : टाटा, महिंद्रा और मारुती के बाद यह कार निर्माता कंपनी भी बढ़ाने वाली है कार की कीमत, टाटा महिंद्रा के साथ ही मारुती ने भी अपनी कार की कीमत 1 जनवरी से बढ़ाने की बात की गयी थी जिसक बाद अब एक और जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी अपनी अन्य कार की कीमत बढ़ाने का फैसला ले लिया है यह प्रोडक्शन कास्ट अधिक आने की वजह से सभी कम्पनियो ने अपनी कार्स की कीमत बढ़ा दी है जिसके चलते अब 1 जनवरी से सभी कार की कीमत में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलने वाली है।
यह भी देखे:- 2024 के इस महीने में लांच होने वाली है 5-Door Thar, मिलते है यह खास फीचर्स
हौंडा कंपनी के पास Honda Elevate, Honda City, और Honda Amaze आदि जैसे कई और भी अन्य मॉडल मौजूद है यह कंपनी की एलिवेट मॉडल मार्केट में नया आया है बताया जा रहा है की इस कार की कीमत पहले जितनी थी वह कीमत 23 दिसम्बर तक उतनी हो रहने वाली है तब तक किसी भी तरह की कोई कीमत नही बढ़ाई जाएँगी।
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा है की हम सभी इस बात पर चर्चा कर रहे है की कौन सी कार पर कितनी अधिक कीमत बढानी जानी चाइये इसका फैसला दिसंबर के आखरी तक साफ हो जाएंगे यह इस लिए कर रहे है क्यों की कार्स के प्रोडक्शन में अधिक कास्ट लग रही है जिसकी भरपाई करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।
होंडा कार्स इंडिया की बिक्री
पिछले महीने नवम्बर में 24 प्रतिशत बढ़कर 8,730 यूनिट हो गई थी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 7,051 यूनिट थी. कंपनी के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा, “हमारी नई एसयूवी एलिवेट को बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं.”
Cars Price Hike : टाटा, महिंद्रा और मारुती के बाद यह कार निर्माता कंपनी भी बढ़ाने वाली है कार की कीमत
यह भी देखे:- Honda Elevate Booking हुआ शुरू, हो रही है मात्र 21,000रु में बुक
One thought on “Cars Price Hike : टाटा, महिंद्रा और मारुती के बाद यह कार निर्माता कंपनी भी बढ़ाने वाली है कार की कीमत”