Road Accident : नेशनल हाइवे पर कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल। आये दिन तेज रफ़्तार की वजह से एक्सीडेंट हो रहे है हाल ही में बैतूल से अमरावती रोड पर बीती रात को डाहरगाव के पास एक बाइक सवार तिन लोगो को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है इसमें 2 लोगो की हालात नाजुक बताई जा रही है।
यह भी देखे:- Road Accident : कोहरे की वजह से नही दिखा डायवर्टेड मार्ग, पेट्रोल टेंकर गिरा खाई में।
तीनो घायल लायवानी गांव निवासी महेश चढ़ोकार अपनी मां सुगाय चढ़ोकार और मौसी आशा बारस्कर के साथ सामान की खरीददारी करने बैतूल गया था और वह वापस अपने गांव लायवानी जा रहा था इसी बिच डाहरगाव के पास तेज रफ़्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनो लोग घायल हो गए घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने डायल 100 को फ़ोन किया मौके पर खेड़ी थाना प्रभारी इरफान कुरैशी अपने टीम के साथ मौके पर पहुचकर कंटेनर को अपने हिरासत में ले लिया और घायलो को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Road Accident : नेशनल हाइवे पर कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
यह भी देखे:– 80kmpl के माइलेज के साथ Hero Splendor ने मचा दो है धूम, 71,000 रु के बजट में ले आये घर
2 thoughts on “Road Accident : नेशनल हाइवे पर कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल।”