Road Accident : कोहरे की वजह से नही दिखा डायवर्टेड मार्ग, पेट्रोल टेंकर गिरा खाई में। आये दिन सड़क दुर्घटना सामने आ रही है यह आज सुबह गुरुवार का मामला है जो बीते कुछ दिन पहले शाहपुर एनएच 69 पर हादसा हुआ था आज सुबह वही जगह पर पेट्रोल टेंकर खंती में जा गिरा गनीमत रही की इस हादसे में किसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ।
यह भी देखे:- मध्यप्रदेश के अब तक यह रहे मुख्यमंत्री, मोहन यादव (Mohan Yadav) होंगे 19 वें सीएम।
बता दे यह पेट्रोल टेंकर छिंदवाड़ा से टेंकर खाली कर के इटारसी जा रहा था तेज कोहरे की वजह से NH 69 पर रोड डायवर्ट नही दिखने से यह खंती में जा गिरा, यह रोड पर जगह जगह डायवर्जन कर दिया गया है जिससे चालको को यह नही दिखाई देते है ।
One thought on “Road Accident : कोहरे की वजह से नही दिखा डायवर्टेड मार्ग, पेट्रोल टेंकर गिरा खाई में।”