September 19, 2024
8d628327 d526 4cae 8c14 17931e40310f 1717311254542

फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, प्रभातपट्टन विकाशखण्ड में आने वाले बिरोली झिल्पा में एक युवक ने अपने ही घर के पास पेड़ पर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर उससे फांसी लगा ली जिसकी मौत हो गयी। युवक उसकी माँ के साथ गांव में रहता है और युवक की शादी हो चुकी है लेकिन उसकी पत्नी मायके में रहती है।

यह भी पढ़े:- पान के पत्ते: उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव जाने पूरी जानकारी (pan ke fayde )

मृतक युवक की माँ ने बताया की सुनील पुत्र भिखारी बारंगे अपनी माँ के साथ गांव में रहता है और उसके दो भाई है जो बाहर रहते है जब माँ से सुबह उठकर देखा तो वह नही दिखा जब बाहर आकर देखा तो अमरुद के पेड़ पर उसका शव दिखा माँ घबरकर आस पास के लोगो को आवाज दी।

जिसके बाद इसकी जानकार प्रभात पट्टन थाने में जाकर दी थाना प्रभारी रघु कोकोड़े ने बताया की शव को उतारकर पंचनामा बनाया गया और शव को पीएम के लिए प्रभात पट्टन भेज दिया गया इस मामले की जाँच विस्तार पूर्वक करने की भी बात बताई गयी है।

यह भी पढ़े:- युवक ने अपने ही हाथ से काटा अपना गला, हॉस्पिटल में भर्ती।

फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!