Multai News: ग्राम बानूर में समूचे दिवस के आयोजन संपन्न। ग्राम बानूर में श्री राम लला जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर पूरे दिन भर विभिन्न आयोजन हुए। जहां सुबह से ही आयोजनों को लेकर सभी में उत्साह देखा जा रहा था। बच्चे, बूढ़े, युवा तथा महिलाओं ने भरी संख्या में रैली में सामिल हुए। ग्राम बानूर में सभी तरफ भगवा झंडों से भगवा झालरों से मुख्य चौक मंदिर आदि की साज सज्जा की गई, तथा मनमोहक झांकी निकाली गई।
यह भी देखे:- Betul News: घोडाडोगंरी के छोटा महादेव भोपाली मे कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा शुरू
जिसमें श्रीराम, माता सीता, एवम लक्ष्मण जी की मनमोहक झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जहां गांव में जगह जगह झांकी का स्वागत पूजन रहवासियों द्वारा किया गया। रैली में गांव के सभी मठ मंदिरों में पूजन करते हुए। पुराने हनुमान मंदिर में पहुंचे। तत्पश्चात वहा आरती संपन्न हुई। आरती के बाद पीपल चौक पर दिवस में प्रसादी का वितरण किया गया।
पुनः शाम को पुराने हनुमान मंदिर पर नौ कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया एवम सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया उसके पश्चात रात में भजन दलों द्वारा भजन का आयोजन किया गया। आयोजक विशाल डोंगरे, रवि हिंगवे, पंकज पांसे, लक्की डोंगरे, अंकित कड़वे, अंकुर ओंकार, बलदेव बड़ोदे, बाजीलाल परिहार, मनीराम सिरसाम, शंकर मर्सकोले सहित समस्त गांव वासियों का सहयोग रहा।
1 thought on “Multai News: ग्राम बानूर में समूचे दिवस के आयोजन संपन्न”