Betul News: घोडाडोगरी में श्री विश्वकर्मा लोहार समाज समिति द्वारा छोटा महादेव मे सुबह पंडित विद्या भूषण शास्त्री के साथ ग्राम वासीयो ने भव्य कलश यात्रा निकाली गयी पश्चात विश्वकर्मा जी की पूजन-पाठ मूर्ती कलश स्थापना कर श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया समिति के रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा लोहार समिति के दवरा धर्म का प्रचार प्रसार करने तथा लाभ लेने के लिये समाज के युवाओ दवरा दो वर्षो षे लगातार विश्व कर्मा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है
यह भी देखे:- Indore के नामचीन होटल में बनाया गया 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर
क्षेत्र वासीयो और सामाजिक बंदुओ से आग्रह है कि पुनीत कार्य मे तन मन और धन से विश्वकर्मा महापुराण कथा मे पधारकर कर लाभ ले पहले दिन दोपहर एक बजे से पंडित विद्या भूषण शास्त्री ने व्यास गादी से बताया कि भगवान विश्व कर्मा इस श्रृष्टि के रचियता है भगवान विश्वकर्मा जी की पुराण कथा का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक हो रहा है जिसमे आप लोग कथा सत्संग का आनंद ले।
One thought on “Betul News: घोडाडोगंरी के छोटा महादेव भोपाली मे कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा शुरू”