Aadhaar Update: अगर आप नया सिम कार्ड लेते हैं, तो उसे आधार कार्ड से लिंक्ड कराना पड़ता है. इसका मतलब यह हुआ कि उसकी केवाईसी करानी पड़ती है.
इसके बाद ही वह एक्टिवेट होता है. एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड लिया जा सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की आईडी पर 6 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं.
हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपके आधार कार्ड के आधार पर जारी सिम कार्ड का कोई और ही इस्तेमाल कर रहा होता है.
आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं, इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं. यही नहीं, अगर आप उस सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसे ब्लॉक भी कर पाएंगे.
आपके आधार नंबर पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इसका पता लगाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल लॉन्च किया है.
आप इस वेबसाइट के जरिये आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए गए हैं.
Aadhaar Update: आपके लिए हो सकती मुश्किल खड़ी
अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बगैर आपके आधार नंबर से लिंक्ड है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. साथ ही, अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अलग भी कर सकते हैं.
दरअसल, कई बार आपके आधार कार्ड के जरिये कोई दूसरा आदमी सिम कार्ड खरीद लेता है और उस नंबर से गैरकानूनी कामों को अंजाम देता है.
इससे जिसके नाम पर सिम एक्टिव है, उसके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड हैं.
ऐसे करें जांच
1. अपने आधार से लिंक्ड सिम के बारे में जानने के लिए सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां अपना फोन नंबर डालकर रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालना होगा.
4. इस प्रक्रिया के बाद आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे.
5. आप उन नंबरों की रिपोर्ट या ब्लॉक कर सकते हैं जो उपयोग में नहीं हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है.