AAJ KA SONE KA BHAV: दिन ढलते ही सोने के दाम हुए काफी कम, 1 तोला सोना मात्र इतने रुपये में खरीदें

नई दिल्लीः देश के सर्राफा मार्केट में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कारीगर साबित होने जा रही है। सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी कम में बिक रहा है, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। वैसे भी अब बरसात की वेला चल रही है, जिसकी वजह से ज्वेलरी की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। मार्केट में सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। मार्केट में चांदी की कीमत 71 हजार रुपये प्रति किलो देखने को मिली। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम के दाम 58945 रुपये दर्ज किया जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि पहले आप सभी कैरेट गोल्ड का रेट जान लें।
यह भी देखे:-Kavita Bhabhi Bold Web Series : कविता भाभी को यह पहनते देख, दर्शको के मन में होने लगी खलबली

जल्द जानें सभी कैरेट सोने का रेट
आईबीजेए के अनुसार, सर्राफा मार्केट में सुबह 24 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 58709 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्केट में 22 कैरेट का भाव गोल्ड 53994 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 44209 प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
14 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 34483 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा, 14 कैरेट वाले सोने का प्राइस चांदी आज 71476 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई। इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया अवसर है।
यह भी देखे:-4 Penny Stock: हर दिन ग्रीन सिग्नल में बंद हो रहे है यह स्टॉक, लंबे समय में देंगे साथ
मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव
सर्राफा बाजार में आईबीजेए की तरफ से शनिवार और रविवार के अलावा बाकी सभी दिन रेट जारी किए जाते हैं। मार्केट में गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664421 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके बाद आराम से एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।
AAJ KA SONE KA BHAV: दिन ढलते ही सोने के दाम हुए काफी कम, 1 तोला मात्र इतने रुपये में खरीदें

1 thought on “AAJ KA SONE KA BHAV: दिन ढलते ही सोने के दाम हुए काफी कम, 1 तोला सोना मात्र इतने रुपये में खरीदें”