ADANI Vs NDTV: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। मंगलवार शाम को अडाणी ग्रुप ने इसका ऐलान किया।
AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए यह इनडायरेक्ट स्टेक लिया जाएगा।
AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की ही सब्सिडियरी है।
अडाणी ग्रुप NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए भी 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ रुपए के ओपन ऑफर की पेशकश करेगा।
AMNL के CEO संजय पुगलिया ने कहा, ‘यह अधिग्रहण मील का पत्थर है। AMNL इन्फॉर्मेशन और नॉलेज के साथ भारतीय नागरिकों, उपभोक्ताओं और भारत में रुचि रखने वालों को सशक्त बनाना चाहता है।
NDTV हमारे विजन को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म है।’
ADANI Group और NDTV के बीच डील की इनसाइड स्टोरी
AMNL की सब्सिडियरी (पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का वॉरंट है,
जो उन्हें RRPR में 99.99% हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार देता है। वॉरंट का मतलब एक फाइनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट है,
जो एक्सपायरेशन से पहले एक निश्चित कीमत पर इक्विटी खरीदने या बेचने का अधिकार देता है।
VCPL ने RRPR में 99.5% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इसी वारंट का इस्तेमाल किया है। एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी RRPR है,
जो एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी रखती है। इसके आधार पर अडाणी ग्रुप को इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी मिल गई है।
VCPL ने AMNL और AEL के साथ मिलकर एनडीटीवी में 294 रुपए प्रति शेयर पर 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करने की बात भी कही है।
सेबी के 2011 के रेगुलेशन के अनुसार अडाणी ग्रुप की कंपनियां ये ओपन ऑफर लॉन्च करेंगीं।
NDTV के पास तीन TV चैनल, मजबूत ऑनलाइन प्रेजेंस
एनडीटीवी भारत का एक लीडिंग मीडिया हाउस है, जो तीन नेशनल न्यूज चैनल्स – NDTV 24×7, NDTV इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट को ऑपरेट करता है।
इसकी मजबूत ऑनलाइन प्रेजेंस भी है और यह अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर 3.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले न्यूज हैंडल्स में से एक है।
Sonali Phogat News: मौत से पहले माँ को किया था कॉल, “कहा खाने में कुछ गड़बड़ है।”
Foldable Electric Cycle: RadExpand 5 यह साईकिल हो जाती है, जाने इसके सबसे बड़े फीचर्स के बारे में।
Wheat Price: इस बार आसमान छु सकते है गेंहू की कीमत, जाने आखिर कितनी होंगी कीमत।
Sonali Phogat Last Instagram Post: सोनाली फोगाट ने किया 18 घंटे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट।