Amazon India: अमेज़न देश भर में अपने ई कामर्स बिज़नस को लेकर बहुत अधिक सुर्ख़ियो में बनी रहती है। लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आ रही है जिसमे अमेज़न अपना एक एजुकेशन से सम्बंधित बिज़नस बन कर रहा है यह बिज़नस को शुरू किये हुए मात्र 2 साल हुए थे जिसके बाद इसे अब बंद कर रहा है लेकिन सवाल यह भी है की स्टूडेंट्स द्वारा रजिस्टर करवाया गया है उसके पैसे वापस मिलेंगे या नही आइये जानते है।
कोरोना महामारी के बाद अमेज़न ने अपना ई लर्निंग Amazon E Learning प्लेटफॉर्म लांच किया था जो अभी तक अच्छा चला हऐ लेकिन पहले से ही मार्केट में चल रहे byju’s, Unacademy, Vedantu आदि प्लेटफॉर्म मौजूद होने के चलते इसे उतना अधिक कोई रिस्पॉन्स नही मिला है जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है।
वापस मिलेंगे पैसा
Table of Contents
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है की जितने भी स्टूडेंट्स ने इस लर्निंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करवाया है उन सभी स्टूडेंट्स कओ उनका पूरा रूपए वापस करने की भी बात कही जा रही है इसमें अभी तक 150 स्टूडेंट्स के रजिस्टर करा हुआ है।
कब होंगा बंद
कंपनी ने यह लर्निंग प्लेटफॉर्म हो शुरू किये हुए 2 साल हुए थे लेकिन अब इसे बंद करने की बात कही जा रही है यह अगले साल अगस्त के महीने में पूरी तरह से बंद कर दिया जायेंगा। जिसमे 150 स्टूडेंट्स और 50 से अधिक टीचर्स इस प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे है स्टूडेंट्स के रुपया वापस और 50 से अधिक टीचर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म पर लगाया जायेंगा।
क्यों बंद हो रहा है बिज़नेस
अमेज़न के प्रवक्ता ने बताया है की कंपनी हर बार कुछ नया और बेहतर करना चाहती है लेकिन अमेरिका में मंडरा रहा मंदी के दौर के चलते इसे बंद करना पड़ रहा है लेकिन स्टूडेंट्स को दिए गए मटेरियल अक्टूबर 2024 तक इस्तेमाल किये जा सकते है इस बिज़नस में उन्हें कोई अधिक खास फायदा नही होने के चलते इसे बंद करना पड़ रहा है।