October 12, 2024
WhatsApp Image 2022 09 05 at 11.54.27 AM 1024x576 1

Ather 450X: लेकर आई है अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X: भारत में आये दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बतादाद बढ़ते ही जा रही है आपको बता दे की हाल ही एक नई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने ऑथर 450एक्स नाम की बेहतरीन फीचर्स वाली स्कूटर को लांच की है जिसकी कीमत सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी ही बताई गयी है।

लेकिन यह अधिकतर शोरूम में नहीं आई है यह कुछ ही शहरो में लांच की गयी है जिसके फीचर्स के बारे में निचे दिया गया है कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिल जाता है। इस बैटरी के साथ 6200 W आउटपुट वाली मोटर को कंपनी ने जोड़ा है। इस स्कूटर मे लगे बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है

इसके स्पीड की बात करे तो यह कुछ ही सेकंड में 80 किमी तक की रेंज में उपलब्ध् की गयी है जिसकी चार्जिंग में 4 घंटे का समय लिया जायेंगा जिसमे यह 0 सेकंड में ही स्पीड पकड़ने में तैयार है।

कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में 7 इंच का फुल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है। यह 1.3 Ghz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल कंट्रोल, इंटीग्रेटेड 4जी एलईडी सिम कनेक्टिविटी,

गूगल मैप नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पुश बटन स्टार्ट, वाईफाई, कॉल एसएमएस अलर्ट, ओटीए, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम किमत ₹1.17 लाख है जो टॉप वेरिएंट के लिए ₹1.39 लाख तक जाती है

Ather 450X

Ather 450X: लेकर आई है अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
WhatsApp Image 2022 09 05 at 11.54.27 AM 1024x576 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!