Auto Mobile: आये दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज जोरो पर है लेकिन होंगा भी क्यों नही पेट्रोल और डीजल के दामो में काफी उच्छाल देखने के लिए मिलता है इसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारो को लेना आज के समय में पहली पसंद बन गयी है। सभी बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा टाटा अब बीएमडब्लू जैसे कई वाहनों ने इलेक्ट्रिक कार लांच की है।
Auto Mobile: BMW ने लांच की इलेक्ट्रिक कार
हाल ही में सभी वाहन निर्माता कंपनी ने अपने वाहनों को लांच कर रहे है इसके चलते मार्केट में कम्पीटीशन देखने के लिए मिलता है बीएमडब्लू ने हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को लांच किया जिसकी रेंज 590 किमी तक की बताई जा रही है यह कार दिल्ली से मनाली तक का सफ़र आराम से तय कर सकती है लेकिन यह रोड के अनुसार भी जैसे रोड रहेंगी ऐसे दुरी तय करने में समय लगेंगा
अलग अलग है वेरिएंट
आपको बता दे की बीएमडब्लू ने इसके पहले भी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था जिसके बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसमे पहले कार के जैसे ही फीचर्स और वेरिएंट दिए गए है लेकिन इसमें थोडा बहुत चेंज किया गया है। इसके वेरिएंट दोनों वेरिएंट की बात करें तो यह eDrive 40 और M50 xDrive है। पहली बार इस कार को दिल्ली इंडिया आर्ट फेयर में रिलीज किया गया था।
BMW Electric Car Price
आपको तो पता ही है की बीएमडब्लू एक बहुत बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसकी कोई भी कार खरीदने के लिए 20 लाख रूपए से अधिक की कीमत देना होता है लेकिन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 69.90 लाख रूपए भारतीय बाजारों में बताई जा रही है। इसमें बिच सेंटर में एक LED गोल लाइट लगा हुआ है। चौड़ाई 1852 मिमी और ऊंचाई 1000 448 मिमी है। इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 2856mm है। इलेक्ट्रिक कार होने के कारण मेश ग्रिल की जगह बॉडी प्लेट दी गई है।