DAP और Urea को फसलों में डालने का सही तरीका सभी किसान भाइयो को आना चाइये जिससे आने वाली फसल अच्छी तरह से होने चाइये जिसे किसान भाइयो को किसी तरह का नुकसान नही होना चाइये। अक्सर होता यह है की अधिक उपजाऊ के लालच में खाद का उपयोग अधिक कर लेते है जिससे फसल को नुकसान हो जाता है और उतनी भी अधिक फसल नही मिलती है।
द हिन्द मीडिया के द्वारा, आपको बताया जा रहा है DAP और यूरिया खाद को फसलों में सही तरीके के कैसे डालते है जिससे आने वाली फसल अच्छी तरह से हो और किसानो को अधिक फायदा मिलते रहे।
यह भी पढ़े:- Bamboo Farming: बांस की बेहतरीन खेती कर कमा सकते है 40 लाख रु तक, जाने पूरी खबर
cucumber farming: इस तकनीकी सी करे ककड़ी की खेती, जिससे होंगा आपको डबल मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स
DAP को फसलों में सही तरीके के कैसे डाले
सभी किसान भाइयो को इसकी अच्छी तरह से खबर होने चाइये की डीएपी को कैसे डाले तो इसमें हेक्टेयर के अनुसार से पौधों की संख्या के बराबर DAP का उपयोग (Use of DAP Per Hectare) करते हैं. जैसा की समझ लीजिए, अगर 1 हेक्टेयर के लिए आपको 100 किग्रा डीएपी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे फसल में जान आ जाती है, साथ ही आपकी फसल खेत में लहराने लगती है. इस तरह से आप अपने खेतो में डीएपी खाद को डाल सकते है।
यह भी पढ़े:- Yamaha RX100 का नया लुक मचाने आ रहा है गर्दा, कैसा होंगा नया लुक।
Monalisa ने दी Kavita Bhabhi को टक्कर, दिखाया बोल्ड लुक
Urea का इस्तेमाल खेतो में कैसे करे
यूरिया का इस्तेमाल करना है, तो इसका एक फार्मूला होता है. दऱअसल, किसान भाई अपने खेत के हिसाब से यूरिया का उपयोग कर सकते हैं. यानी उर्वरक की मात्रा किग्रा/हेक्टेयर = किग्रा/हेक्टेयर पोषक तत्व ÷ उर्वरक में % पोषक तत्व x 100 का फार्मूला अपना सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, यूरिया का प्रति एकड़ 200 पाउंड इस्तेमाल (Use of Urea Per Hectare) होता है, जिससे फसल में जान आ जाती है और फसल से बंपर पैदावार मिलती है.