May 2, 2024
Auto News: Bajaj की bike ने फिर बढ़ाए दाम, जाने कौन सी गाड़ी की कितनी है कीमत

Auto News: Bajaj की bike ने फिर बढ़ाए दाम, जाने कौन सी गाड़ी की कितनी है कीमत

Auto News: Bajaj ऑटो ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी टू व्हीलर रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

टू व्हीलर की नई कीमतें जुलाई से लागू हो गई हैं। बजाज के द्वारा जिन बाइकों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है

उसमें प्लैटिना, सीटी 110, बजाज पल्सर और डोमिनार के साथ ही कई अन्य मॉडल्स शामिल हैं। महंगाई और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण कंपनी ने अपनी टू व्हीलर की कीमत में इजाफा किया है।

कंपनी ने अपनी बाइक्स की कीमत में ₹365 से लेकर ₹14749 तक कि बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कंपनी की टू व्हीलर की नई किमत के बारे में

Auto News

बजाज चेतक (Bajaj Chetak):

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर की कीमत में ₹12,749 की बढ़ोतरी की है।

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125):

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने ₹1101 का इजाफा किया है।

कंपनी के द्वारा पल्सर 150 नियोन की कीमत में ₹717 की बढ़ोतरी की गई है। वहीं बजाज पल्सर 150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹716 तकबढ़ा दी गई है।

बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125):

बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹1165 का इजाफा किया है।

बजाज पल्सर एनएस 160 (Bajaj Pulsar NS 160):

Auto News: Bajaj की bike ने फिर बढ़ाए दाम, जाने कौन सी गाड़ी की कितनी है कीमत

बजाज पल्सर एनएस 160 (Bajaj Pulsar NS 160) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹896 का इजाफा किया है।

बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS 200):

बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS 200) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹1088 का इजाफा किया है।

बजाज पल्सर एनएस 250 (Bajaj Pulsar NS 250):

बजाज पल्सर एनएस 250 (Bajaj Pulsar NS 250) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसके सिंगल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने ₹1299 का इजाफा किया है।

बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250):

बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹6400 का इजाफा किया है। वहीं बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) बाइक कीमत में कंपनी ने ₹1152 का इजाफा किया है।

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X):

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹845 का इजाफा किया है।

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100):

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹826 का इजाफा किया है।

बजाज एवेंजर 160 (Bajaj Avenger 160):

बजाज एवेंजर 160 (Bajaj Avenger 160) कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने ₹365 का इजाफा किया है। वहीं इसके हैवी वर्जन एवेंजर क्रूज 220 की कीमत में कंपनी ने ₹563 का इजाफा किया है।

Auto News: Bajaj की bike ने फिर बढ़ाए दाम, जाने कौन सी गाड़ी की कितनी है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर