May 3, 2024
navbharat times 6

Automatic Solar Lights: कम कीमत मे मिलेंगा,रात होते ही चालू होने वाला लाईट।

Automatic Solar Lights: जहां गर्मी के मौसम में बिजली का बिल आसमान छूने लगता है वहीं अब लोगों ने बिना एक रुपये खर्च किए हुए बिजली हासिल करने का नया तरीका निकाला है। अरे घबराइए नहीं हम बिजली चोरी की बात नहीं कर रहे हैं।

हम तो सोलर एनर्जी की बात कर रहे हैं जिसकी मदद से आज आप बिजली से चलने वाले उपकरणों को चला सकते हैं। क्या आपने सोचा है कि लाइटिंग में खर्च होने वाली बिजली को बचा लिया जाए तो आप कितनी बचत कर सकते हैं।

फोटो पर क्लिक करे

1114470 mp panchayat chunav

आप इस तरह से हजारों रुपये बचा सकते हैं और वो भी हर महीने क्योंकि फ्लिपकार्ट पर एक ऐसी सोलर पावर्ड लाइट मौजूद है जो अंधेरा होते ही खुद ही जल जाती है और सुबह होते ही वापस बंद हो जाती है।

अगर आपने इस लाइट के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। ख़ास बात ये है कि ये लाइट्स बेहद ही किफायती कीमत में मिल रही हैं और इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

इस लाइट को आप दीवार पर लगा सकते हैं। इसमें आपको एक मोशन सेंसर मिलता है साथ ही साथ एक सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर मिलता है। जब आप इसे आउटडोर में इस्तेमाल करते हैं तो ये लाइट धूप की रौशनी से चार्ज होती रहती है।

इसमें लगी हुई बैटरी चार्ज होने के बाद ये जलने के लिए पूरी तरह से तैयार होती है। जैसे ही अंधेरा होता है लाइट सेंसर ये पता लगा लेता है। इसके बाद लाइट सेंसर इसे लाइट को ऑन कर देता है।

ख़ास बात तो ये है कि मोशन सेंसर लगा होने से ये लाइट सिर्फ तब ही ऑन होती है जब इसके सामने से कोई गुजरता है। इसे आप फ्लिपकार्ट से महज 245 रुपये में खरीद सकते हैं।

Automatic Solar Lights

MAHAVALLIDA Solar Light Set



ये असल में किसी लैंटर्न के आकार की सोलर लाइट है जो काफी तेज रौशनी जेनरेट करती है। इसे आप धूप में रखकर अच्छे से चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Automatic Solar Lights: कम कीमत मे मिलेंगा,रात होते ही चालू होने वाला लाईट।

इसमें एक दमदार बैटरी दी गई है साथ ही साथ इसका आकार काफी छोटा है और आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। अगर बात करें कीमत की तो आज इस लाइट को सिर्फ 245 रुपये में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर