Bajaj CT 110X देश भर में बढ़ते मोटरसाइकिल के कारोबार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली बजाज की यह बाइक बजाज सिटी 110एक्स है जो सबसे अधिक बिकने का रिकॉर्ड बना रही है लेकिन यह बाइक अपने नए लुक और अंदाज के चलते अपनी पहचान बनाने के लिए माइलेज के साथ बेहतर रेंज में उपलब्ध है ।
यह भी देखे:- Shweta Tiwari New Photo: श्वेता तिवारी ने दिखाया नील कपड़े में ग्लैमर लुक, देखे
New Maruti Swift 2023 आ रही है मार्केट में गर्दा मचाने, देखे
बजाज सिटी 110एक्स बाइक के माइलेज की बात करे तो यह बेहतर है जिसके लिए इसे लोग पसंद कर रहे है इसी पसंद ने आज इसे बहुत जोरदार लुक के साथ मार्केट में पेश किया है जिसके चलते इसकी कीमत भी अधिक नही है और लुक भी बहुत जोरदार है।
यह बाइक हीरो स्प्लेंडर और हौंडा शाइन को टक्कर देती है और इसे अब दो नए वेरिएंट में उतारा गया है जिसके चलते इसकी डिमांड बहुत अधिक होते जा रही है यह बेस्ट सेगमेंट के चलते बहुत ही खूबसूरत है और भागने में बहुत ही फर्राटेदार है।
Bajaj CT 110X Price
बजाज सिटी 110एक्स अन्य बाइक की तरह ही जोरदार है और इसकी कीमत भी अधिक नही है इसकी कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट में 66,298 रुपये है. वही इसकी ऑन रोड कीमत 80,460 रुपय तक जाती है इस तरह से इसे अब नौए खूबसूरती पर पेश किया गया है।इसमें फाइनेंस सुविधा भी दी गयी है जिसके चलते आप इसे फाइनेंस भी कर सकते है।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus ख़रीदे अब मात्र 31 हजार रूपए में, देखे
अब घर ले आये 10 हजार रूपए में Electric Ultraviolet बाइक, फीचर्स भी है दमदार
Bajaj CT 110X Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो यह 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस इंजन के साथ आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बात अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भीं जोड़ा गया है।