Beauty Tips: हर कोई यही चाहता है की उसकी भी त्वचा खूबसूरत और निखरती हुई दिखाई दे जिसके लिए कास्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल करते है और यह क्रीम आपकी त्वचा को जला देती है चेहरे की स्किन नाजुक होती है जिसके लिए यह कास्मेटिक क्रीम का अधिक इस्तेमाल करने पर यह चेहरे को जला देती है इस लिए किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह से ही इसे लगाना चाइये।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का कृषि मंडी बैतूल का भाव 02/12/2022
Ritesh और Genelia पर लगा धोका धड़ी का आरोप, जाँच के दिए आदेश
अक्सर देखा गया है की हमारे चेहरे पर पिम्पल्स और दाग धब्बे बन जाते है जिसकी वजह से हमारा चेहरा बेजान और धब्बा जैसे दिखाई देता है जिसकी वजह से हम कोई भी कास्मेटिक क्रीम को लगते है जिसके बाद यह हमारी स्किन को ख़राब कर देता है जिसकी वजह से स्किन जल जाती है और लाल कलर की दिखाई देती है।आइये जानते है कुछ घरेलु उपाय जो बिना किसी क्रीम के है।
Beauty Tips: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए करे यह घरेलु उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेंगा निखार।
Skin Care tips: घरेलु उपाय
हमारे घर पर आलू का इस्तेमाल खाने के रूप में किया जाता है। लेकिन हम आपको आलू से आपकी स्किन को चमकाने का उपाय बता रहे है जिसे आप घर पर ही कर सकते है आपको इसके अलावा किसी अन्य की जरूरत नहींपड़ेंगी यह बिना किसी कास्मेटिक क्रीम का पूरा आयुर्वेद से भी लाजवाब है आइये जानते है पूरी प्रोसेस।
सबसे पहले आलू को साफ सुथरा धो लेवे।
अब इसे टुकड़ो में काट ले।छिलके सहित काटना है।
अब इसे मिक्सी में दाल के इसका पेस्ट बनाना है पेस्ट में गुलाब जल भी डालना है।
यह भी देखे:- Hiran Ko Azgar Ne Nigla: अजगर के हमले से हिरन को देख आप भी रह जायेंगे दंग, हिरण की थी किस्मत
Skin Care Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए करे मात्र यह उपाय, 1बर्फ का टुकड़ा बना देंगा जवा
अब इस पेस्ट को फ्रिज में रखे हुए बर्फ के ट्रे में एक एक कर डाल देना है।
यह बर्फ की जगह जम जायेंगा जिसके बाद इसे नहाने के 30 मिनट पहले अछि तरह से चेहरे पर लगा लेना है ।
चेहरे पर लगाने के बाद इसे थोडा सूखने देना है।
सूखने के बाद आप इसे हल्का गुण गुने पानी से धो लेना है।
आपको ऐसा 7 से 10 दिन तक करना है आपको इसका फर्क खुद ब खुद दिखाई दे देंगा।