Ritesh और Genelia पर लगा धोका धड़ी का आरोप, जाँच के दिए आदेश

Ritesh और Genelia पर लगा धोका धड़ी का आरोप, जाँच के दिए आदेश, बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया अपनी कंपनी को लेकर मुश्किल में आ गए हैं . महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे ने बुधवार को कहा कि रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया की कृषि – प्रसंस्करण कंपनी को मिले लोन को लेकर जांच के आदेश दिए गए . जांच में देखा जाना है कि लोन देने में सहकारी बैंकों की ओर से कोई अनियमितता हुई है या नहीं .
यह भी देखे:- Munmun Dutta News: मुनमुन दत्ता ने पूछा, एक रात का कितना लेती हो, देख भड़क गयी बबिता जी, फिर जो हुआ नही देख पाएंगे
Hiran Ko Azgar Ne Nigla: अजगर के हमले से हिरन को देख आप भी रह जायेंगे दंग, हिरण की थी किस्मत

पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि एग्रो प्रोसेसिंग कंपनी , देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को पिछले महा विकास अघाड़ी ( एमवीए ) के दौरान उनके होमटाउन लातूर में Maharashtra महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम ( एमआईडीसी ) का प्लॉट मिला था . राज्य के बीजेपी नेताओं ने ये आरोप भी लगाया था कि कंपनी ने 4 अक्टूबर 2021 को पंढरपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से लोन की अर्जी डाली थी .
इसके बाद बैंक ने 27 अक्टूबर को 4 करोड़ रुपये का लोन अप्रूव किया था . कंपनी ने लातूर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से 61 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए अर्जी डाली थी . ये भी 27 अक्टूबर को अप्रूव हुई . इसके बाद इसी बैंक से 55 करोड़ रुपये का लोन 25 जुलाई 2022 को लिया गया था .
राज्य के सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने इस बारे में बताया , ‘ हमारे भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मागे ने एक पत्र लिखकर मुद्दे को उठाया था . मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है . लेकिन मैंने जांच के लिए आदेश दिया है जिसमें पता लगाया जाए कि क्या इसमें कोई अनियमितता थी .
यह भी देखे:– Hero Motorcycle के बड़े दाम,खरीदने से पहले देख ले एक बार
Winter Special Recipe: सर्दियो के सीजन में करे आटे की पिन्नी का सेवन, नही पकड़ेंगी कोई बीमारी
Ritesh और Genelia पर लगा धोका धड़ी का आरोप, जाँच के दिए आदेश

2 thoughts on “Ritesh और Genelia पर लगा धोका धड़ी का आरोप, जाँच के दिए आदेश”