November 8, 2024
768 512 17434730 thumbnail 3x2 bhhoot

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला, आज तक आपने ऐसे मेले के बारे में सुना होगा जिसमें इंसान शामिल होते होंगे परंतु आज हम आपको एक ऐसे मेले के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंसानों के साथ-साथ भूत-प्रेत भी शामिल होते हैं।

यह भी देखे:- Betul news:उफलती नदी को पार करती ऑटो 10 सैकेंड मे 4 लोगो के साथ समाई पानी मे

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी और बहुत से ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें इस बात पर यकीन तक न होगा। लेकिन आपको बता दें कि आपके यकीन करने न करने से सच्चाई बदल नहीं जाएगी। क्योंकि ये सच है, बैतूल जिले से लगभग 42 कि.मी दूर चिचौली तहसील से 7 किमी दूर गांव मलाजपुर में हर साल की मकर संक्रांति के दिन से भूतों का मेला Bhuto ka Mela लगता है, जो बसंत पंचमी तक यानि पूरा एक महीना चलता है।

यह भी देखे:- Multai News Today: मुलताई ब्लॉक के सरपंचो ने आज मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में मुलतापी जिला बनाने के हित में दिया समर्थन ।

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला

यहां के पूज्यपाद महंत चन्द्रसिंह महाराज जी के आदेशानुसार प्रतिवर्ष प्रारंभ समाधि स्थल पर ध्वज (निशान) अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया जाता है इस मेले में देश के अनेक प्रांतों एवं विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन लाभ एवं अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु शामिल होते है।

यह भी देखे:- Betul News Today:ब्रेकिंग न्यूज 18 सितम्बर को मप्र के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे ।जिला बैतूल कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

कहते हैं यहां बड़ी संख्या में जबलपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों से लोग पंहुचते हैं। ये भी कहा जाता है कि यहां मौज़ूद पेड़ों पर भूत-प्रेत का वास होता है। यहां आने वाले हर इंसान के इस अजीबो-गरीब मेले को देखकर होश उड़ जाते हैं। भूत मेला समाप्त होने के कुछ माह बाद से ही पुन: इसके लगने का इंतजार शुरू हो जाता है।

यह भी देखे:- कम कीमत मे शानदार माइलेज के साथ बजाज की यह बाइक लेंगी Hero Splendor की जगह

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला

बता दें कि बैतुल में बंधारा नदी किनारे पर मलाजपुर बाबा के समाधि स्थल के पास के पेड़ों की झुकी डालियां उलटे लटके भूत-प्रेत की याद को ताज़ा करती हैं। मान्यता है कि जिस व्यक्ति के शरीर में कोई प्रेत-बाधा होती है उसके शरीर के अंदर से प्रेत बाबा की समाधि के एक दो चक्कर लगने के बाद अपने आप उसके शरीर से बुरी आत्मा निकल कर एक पेड़ पर उलटा लटक जाती है। बता दें कि भूत-प्रेत बाधा निवारण के लिए गुरु साहब बाबा का मंदिर पूरे भारत में विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

यह भी देखे:- Desi Jugaad: शख्स ने बनाया LPG Gas Cylinder उठाने वाला Jugaad, 2 करोड़ से अधिक लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन

समाधि पर जाते ही बोलने लगते हैं भूत-प्रेत जिस किसी व्यक्ति को भूत-प्रेत लगे होते हैं उसे सबसे पहले बंधारा नदी में स्नान करवाया जाता है। उसके बाद उसे गुरु साहब बाबा की समाधि पर लाया जाता है, जहां उनके यानि गुरु साहब के चरणों पर नमन करते ही पीड़ित व्यक्ति झूमने लगता है और उसके शरीर में एक अलग ही शक्ति आ जाती है।

यह भी देखे:- सड़को पर अपना जलवा बिखेरने जल्द लॉन्च हो रही है Hero की Xtreme125R, चार्मिंग लूक और दमदार फीचर्स

जिससे उसकी सांसे तेज़ हो जाती है और आंखे लाल होकर स्थिर हो जाती हैं। इस सब के बाद जब बाबा की पूजा प्रक्रिया प्रारंभ होती है तब प्रेत-बाधा पीड़ित व्यक्ति के मुंह से अपने आप में परिचय देती है और उसे को छोड़ देने की प्रतिज्ञा करती है। यहां के रहने वाले लोगों का दावा है कि अगर प्रेत बाधा से पीड़ित कई व्यक्ति यहां आता है तो वह निश्चित ही यहां से प्रेत मुक्त होकर जाता है।

यह भी देखे:Ladli Behna Awas Yojana 2023 : महिलाओं के लिए एक बार और बड़ी खुशखबरी,महिलाओं को मिलेगा पक्का घर यहां से करें जल्द ऑनलाइन अप्लाई!

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला

Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला
Betul में इस जगह लगता है भूतो का मेला (Betul Bhuto ka Mela), 1महीने तक चलता है यह मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!