Betul News: लंबे समय से बीमारी के चलते बुजुर्ग व्यक्ति ने घर में लगाई फाँसी। बैतूल भग्गू ढाना में रहने वाले रघुनाथ घोड़की जिनकी उम्र 57 साल वह बडोरा में किराये के मकान में रहते थे जिनकी केंसर की लंबी बीमारी के चलते वह काफी अधिक परेशान रहते थे जिसकी वजह से उन्होंने घर में फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी जैसे ही उनकी पत्नी ने यह पूरी घटना देखो पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी पुलिस ने पीएम करवाकर शव को परिजनों को शौप दिया।
यह भी पढ़े:- 25 साल छोटी एल्सिना खैरोवा के साथ 61 साल के ट्राम क्रूज का ब्रेकअप कर रहे थे डेट?
बैतूल बाजार पुलिस उप निरीक्षक जुगल किशोर ने बताया की बुजुर्ग व्यक्ति के दो बच्चे है दोनों काम पर गए हुए थे पत्नी घर के बाहर थी उसी समय बुजुर्ग व्यक्ति ने घर में लगी सीडियो के निचे फांसी लगा ली इतना ही नही बुजुर्ग व्यक्ति केंसर से काफी अधिक पीड़ित था उनका लगभग एक पैर पूरी तरह से ख़राब हो चूका था जिससे वह काफी अधिक परेशान हुआ करते थे पुलिस ने घटना की पूरी तरह से जाँच पड़ताल कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया।
One thought on “Betul News: लंबे समय से बीमारी के चलते बुजुर्ग व्यक्ति ने घर में लगाई फाँसी।”