Betul News: बैतूल और पुरे प्रदेश भर में मंदिरो में नंदी भगवान का अनोखा चमत्कार देखने के लिए मिल रहा है। जिले में अनेको गाओ में भी यह देखने के लिए मिल रहा है जहा नंदी भगवान् भक्तो के हाथ से पानी व् दूध अर्पित करते देखे जा रहे है।
Betul News
और नर्मदापुरम सहित प्रदेश के कई शहरों में शिव मंदिरों में शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वजह नंदी भगवान को अर्पित जल और दूध वह पी गए है। धीरे-धीरे यह सूचना कानों-कान आसपास के मोहल्ले में फैल गई। लोग घर से पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंचने लगे।
नर्मदापुरम शहर, इटारसी, पिपरिया सहित कई जगहों पर शिव मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे है। नंदी भगवान की प्रतिमा के सामने श्रद्धालु जल और दूध चम्मच में रख रहे। जो कुछ देर में ही गायब हो रहा।
श्रद्धालुओं की आस्था है कि नंदी भगवान जल-दूध पी रहे है। चम्मच में दूध नंदी की मूर्ति के आगे रखा तो दूध धीरे-धीरे गायब हो गया। अब इसे कोरी अफवाह कहे या आस्था या फिर अंधविश्वास।
फिलहाल मंदिरों में एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिल रहा है। विज्ञान इसे अंधविश्वास मानता है तो आस्था इसे चमत्कार कहता है।