Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक में जयस सदस्यता अभियान

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक में जयस सदस्यता अभियान दिनांक 14 अगस्त 2023 को रात्रि कालीन बैठक ग्राम हसलपुर आमला में जयस की सदस्यता अभियान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उईके मोबाइल रिपेयरिंग के संचालक भोला उईके जी, दिलीप पन्द्राम जयस शिक्षा प्रभारी ,सौरभ सलामे जिला जयस मीडिया प्रभारी,सोहन वाड़ीवा,एवं अपने वक्तव्य में भोला उईके जी ने युवाओं को सामाजिक आर्थिक स्वरोजगार एवं धर्म संस्कृति नशा मुक्ती के बारे में बताया।
यह भी देखे:- Mahindra Scorpio N पर बेस्ड है नई पिकअप ट्रक, Level-2 ADAS फीचर्स के साथ मिल रहा है संरूफ़ जैसे कई फीचर्स
और दिलीप पन्द्राम जी ने जयस युवाओ को जयस में जुड़ने एवं जयस के बारे में और संवैधानिक हक अधिकार और रोजगार शिक्षा के बारे अधिक से अधिक शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओ को संबोधित किया और सौरभ सलामे ने जयस युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में जयस से जुड़ने के लिए युवाओ को सम्बोधित किया
और जयस ब्लाक अध्यक्ष आमला गोविंद उइके,और सुनील उइके उपाध्यक्ष की अनुशंसा में आमला जयस कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें जयस कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील धुर्वे को और विभिन्न ग्रामो में जयस के पदाधिकारियों की नियुक्त किये जिसमे 200 जयस युवा सम्मिलित होकर जयस की सदस्यता ली और बैठक में आमला जयस के ब्लाक सरंक्षक दीपक धुर्वे, व्यास धुर्वे ,मनीष कवड़े,रवि सलामे, विमलती आहाके आदि जयस कार्यकर्ता बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।
यह भी देखे:– Yami Gautam: ‘बॉलीवुड कंटेंट के बजाय मार्केटिंग पर अधिक आत्मनिर्भर है’, फिल्म में अपने आप पर बोलीं यामी गौतम
Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक में जयस सदस्यता अभियान




3 thoughts on “Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक में जयस सदस्यता अभियान”