Betul Samachar: आम्ही कुणबी वेलफेयर सोसायटी ने पुनः रचा इतिहास

Betul Samachar: आम्ही कुणबी वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 25 दिसंबर को पुण्य सलिला सूर्य पुत्री मां ताप्ती की नगरी मुलताई के अरिहंत लाॅन में सम्पन्न सातवाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन में समाज की प्रेरणादायी युवा प्रतिभाओं, युवा उद्यमी, वरिष्ठ समाजजनों को सम्मानित किया। जिसमे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओ, प्रशासकीय सेवाओ में चयनित युवा अधिकारी,युवा उद्यमी, प्रतिभावान विद्यार्थियों ने समाज को गौरवान्वित किया।

यह भी देखे:- Health Tips: जायफल में है सबसे बेहतरीन औषधीय गुण जाने।

Mouni Roy Beauty Secrets: मौनी रॉय के यह है ब्यूटी सेक्रेट, जाने आप भी

आम्ही कुणबी परिवार जिसमें ग्रामीण अंचल और दुरस्त क्षेत्र में रहने वाले समाज के लोगों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए आम्ही कुणबी ग्रुप का गठन किया है, जिसमें देश, विदेश भर से व्यवसाय, नौकरी करने वाले लोगों को शामिल किया गया है, ग्रुप का उद्देश्य समय समय पर करियर गाइडेन्स, बेस्ट पेरीरिन्टंग शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत खेती के लिए कार्य किये जायेंगे।

IMG 20221226 WA0011

कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें पायल लक्ष्मीकांत सराटकर, डॉ सोनल माकोड़े, मुस्कान गव्हाडे़, आकांक्षा देशमुख, रचित देशमुख, योगेश बारस्कर, रवि देशमुख एवं वरिष्ठों में भाऊराव पाटणकर, प्रकाश गव्हाड़े, एस. एस. माथनकर, गिरीश मगरदे व अन्य समाजजनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित प्रतिभाओं ने आश्वस्त किया कि भविष्य में समाज की आने वाली प्रतिभाओ को हर संभव मदद और मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा जिससे और अधिक प्रतिभा समाज में आगे आये।

कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व विधायक पंजाबराव बोड़खे, चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व मंत्री मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, दिनेश महस्की, जीए बारस्कर, डाॅ. क्षीतिज पाटणकर, डॉ. सविता पाटणकर ने युवा पीढ़ी और समाज को मार्गदर्शन, प्रोत्साहन दिया और सोसायटी के अध्यक्ष रमेश मगरदे और सह सचिव कमलेश वागद्रे, संजीव बारस्कर ने कहा कि आने वाले समय में समाज हित में अनेक कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में एडमिन टीम से दीपक धोटे,संजय धोटे,परीक्षित बारस्कर, लक्ष्मीकांत सराटकर,चंद्रकांत ठाकरे, सूर्यभान देशमुख, रौशन मगरदे, अजय वागद्रे, सौ. वर्षा रविंद्र खाड़े, अभिलाषा सोनू धोटे, सौ.किरण धोटे व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा

Betul Samachar: आम्ही कुणबी वेलफेयर सोसायटी ने पुनः रचा इतिहास

Betul Samachar: आम्ही कुणबी वेलफेयर सोसायटी ने पुनः रचा इतिहास

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!