Betul Samachar: गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

Betul Samachar: बैतूल । भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा , संगठन मंत्री सुहास , सहसंगठन मंत्री हितानंद की सहमति से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नर्मदापुर संभाग के संगठन प्रभारी पंकज जोशी ने प्रवीण गुगनानी को भाजपा के कमलपुष्प अभियान का नर्मदापुर संभाग प्रभारी नियुक्त किया है ।

Betul Samachar

Betul Samachar: गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी
Betul Samachar: गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

विदेश विभाग , भारत सरकार में सलाहकार , किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक शोध व छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर के रूप में कार्यरत प्रवीण गुगनानी को उनकी इस नई नियुक्ति पर भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं व इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि कमलपुष्प अभियान प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित व प्रारंभ किया गया है । इस अभियान का लक्ष्य है की जनसंघ व भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जिन्होंने साधनहीन स्थिति में , चने फुटाने खाकर , साइकिल से यात्राएं कर अत्यंत संघर्षपूर्वक भाजपा को आज की विशाल स्थिति में ला खड़ा किया है , उन सभी का यथोचित सम्मान व आदर होना चाहिए ।

इन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा की मुख्यधारा में सम्मानजनक स्थान बना रहे इस हेतु ही कमलपुष्प अभियान को प्रारंभ किया गया है । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की इस भावना को कार्यरूप देने हेतु देश भर में संगठन द्वारा कमल पुष्प अभियान से पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है ।

Betul Samachar: गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी
Betul Samachar: गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

इस अभियान के अंतर्गत नगर से लेकर सूक्ष्म ग्रामों तक में बसे पुराने भाजपा व जनसंघ के कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध कर उनसे संपर्क , संवाद व सम्मान कार्यक्रम किए जाएंगे । प्रवीण गुगनानी ने अपनी इस नियुक्ति हेतु भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है ।

Betul Samachar श्री गुगनानी ने यह भी कहा कि वे भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं के प्रति पूर्ण सम्मान भाव के साथ संभाग में कमलपुष्प अभियान के कार्य को गतिपूर्वक आगे बढ़ाएंगे व पार्टी द्वारा उनपर किए गए विश्वास पर खरे उतरेंगे ।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!