Betul Samachar: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप विकलांग बल द्वारा ज्ञापन।

Betul Samachar: (अभिषेक धोटे) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप विकलांग बल द्वारा ज्ञापन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को विकलांग बल द्वारा सौपा ज्ञापन बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी क्षेत्र में कल विकलांग बल के संभाग प्रभारी श्री पर्वताराव धोटे ने 9 सूत्रीयों मांगों को लेकर बैतूल के पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल जी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
यह भी देखे:- Multibagger Share: 1.3 रूपए के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 2200% से अधिक का रिटर्न, तीन साल में हुए मालामाल
जिसमें दिव्यांगों के रिक्त पदों की भर्ती पेंशन में वृद्धि प्रत्येक विकलांग को इलेक्ट्रॉनिक ईकुटी तथा जिन दिव्यांगों के साथ शासकीय नियुक्तियों में अन्याय हुआ उन्हें न्याय की मांग करते हुए श्री धोटे ने उनके पूर्व सहायक शिक्षक की नियुक्ति की मांग करते हुए सांसद श्री डी,डीउईके द्वारा लिखित पत्र एवं
यह भी देखे:- Malaika Arora ने Arjun Kapoor के साथ ब्रेकअप की खबरों को किया कंफर्म
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजा पवार के लेटर पेट पर लिखित समस्या से अवगत करवा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय देकर उनकी नियुक्ति की जाएगी तथा संपूर्ण दिव्यांगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी के तीनों मंडल अध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों ने सौजन्य भेंट कर शीघ्र समाधान की मांग की।
यह भी देखे:– Mahindra Thar 5 Door में मिलने वाले है यह खास फीचर्स, जो नही मिलते है 3 डोर वाली थार में
Betul Samachar: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप विकलांग बल द्वारा ज्ञापन।




