Bhindi Ki Kheti: भिंडी की खेती के बारे मे विस्तार से जाने पूरी जानकारी।

Bhindi Ki Kheti: हमारे देश में किसान कई तरह की सब्जियों की खेती (Vegetable Farming) करते हैं. जिनमें भिंडी (Bhindi) काफी लोकप्रिय है. यह सब्जियों की सूची में सबसे ऊपर आती है. इसे अंग्रेजी में लेडी फिंगर (Lady Finger) व ओकरा (Okra) के नाम से भी जाना जाता है. गर्मी के मौसम में बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि ज्यादातर लोग तरह -तरह से भिंडी की सब्जी को बनाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपने स्वाद के साथ- साथ कई तरह के पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है. जैसे- विटामिन ए, सी आदि. वर्तमान समय में कृषि वैज्ञानिकों की मदद से किसान कई तरह की नई तकनीकों से भिंडी की खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही इसकी कई प्रकार की उन्नत किस्में  भी विकसित हो चुकी हैं, जिनकी खेती करके किसान भिंडी की फसल से ज्यादा से ज्यादा उपज प्राप्त कर सकते हैं.

तो ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि भिंडी की खेती करने के लिए क्या- क्या जरुरी कदम हैं. जैसे- उपयुक्त जलवायु, उपयुक्त भूमि, खेत की तैयारी, उन्नत किस्में, निराई-गुड़ाई, बीज और बीजोपचार, रोग नियंत्रण, बुवाई, सिंचाई, तोड़ाई और उपज. इन सभी के बारे में आप नीचे दिए लेख में विस्तार से जान सकते हैं…

ladyfinger

Vegetable Farming: भिंडी की खेती करने के लिए उपयुक्त जलवायु (Suitable climate)

भिंडी की खेती (Lady Finger Cultivation) के लिए उष्ण और नम जलवायु की आवश्यकता पड़ती है. इसके बीजों के जमाव के लिए करीब 20 से 25 डिग्री सेन्टीग्रेट तापमान चाहिए होता है. ध्यान दें कि गर्मी में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान इसकी फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि ऐसे में इसके फूल गिरने (Flower Dropping) लगते हैं. जिस वजह से इसका सीधा असर उपज पर पड़ता है.

भिंडी की खेती करने के लिए उपयुक्त भूमि (Suitable Land)

भिंडी की खेती किसान सभी प्रकार की मिट्टी (Soil) में कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए हल्की दोमट मिट्टी (light loamy soil) काफी अच्छी मानी जाती है. क्योंकि इस मिट्टी में जल निकास (Drainage) काफी अच्छी तरह हो जाता है. इसके अलावा इसकी खेती के लिए भूमि में कार्बनिक तत्व (Organic matter in the soil) का होना बेहद ज़रूरी है.

इसके साथ ही इसका पी.एच.मान (PH value) लगभग 6 से 6.8 तक होना चाहिए. आपको बता दें कि किसान खेती के पहले एक बार मिट्टी की जांच  (Soil Test) जरुर करवा लें. ताकि बाद में उन्हें खेती करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे अच्छे से खेती कर सकें.

Bhindi Ki Kheti: भिंडी की खेती के बारे मे विस्तार से जाने पूरी जानकारी।

भिंडी की खेती करने के लिए खेत की तैयारी (Land Preparation)

भिंडी की खेती करते समय किसान सबसे पहले खेत की 2 से 3 बार अच्छे से जुताई (Tillage) कर लें. इसके साथ ही खेत को भुरभुरा (Grind the field) करके उसपर पाटा चला लें, ताकि खेत अच्छी तरह से समतल (Plane) हो जाए.

भिंडी की खेती करने के लिए उन्नत किस्में (Improved varieties)

आजकल कृषि वैज्ञानिकों (Agriculture Scientists) द्वारा भिंडी की कई प्रकार की उन्नत किस्में (Lady Finger Varieties) विकसित हो चुकी हैं. इन किस्मों की खेती कर किसान फसल की उपज (Crop Yield) को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. किसानों को भिंडी की किस्मों का चयन अपने क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के अनुसार ही करना चाहिए.

पूसा द्वारा विकसित भिंडी की प्रमुख किस्में (Major varieties of lady’s finger developed by Pusa)

  •  वर्षा उपहार (Varsha Uphaar)
  • अर्का अभय (Arka Abhay)
  • परभनी क्रांति (Parbhani Kranti)
  • पूसा मखमली (Pusa Makhmali)
  • पूसा सावनी (Pusa Sawani)
  • वी.आर.ओ.-6 (VRO-6)
  • हिसार उन्नत (Hisar Unnat)
  • पूसा ए-4 (Pusa A-4)
Bhindi Ki Kheti: भिंडी की खेती के बारे मे विस्तार से जाने पूरी जानकारी।

भिंडी की खेती करने के लिए निराई-गुड़ाई (Weeding hoeing)

भिंडी की खेती करते समय किसान भाइयों को अपने खेतों को खरपतवारों से मुक्त (Free from weeds) रखना चाहिए, इसलिए इसकी फसल की बुवाई करने के करीब 15 से 20 दिनों के बाद पहली निराई-गुड़ाई (Weeding hoeing ) कर देनी  चाहिए.

आपको बता दें कि भिंडी के खेत में खरपतवार नियंत्रण (weed control) के लिए किसान रासायनिक उत्पादों (chemical products) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 भिंडी की खेती करने के लिए बीज और बीजोपचार (Seed and Seed treatment)

भिंडी की फसल बुवाई करने के लिए 1 हेक्टेयर खेत में करीब 3 कि.ग्रा से 10 कि.ग्रा बीज की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए ध्यान दें कि इसके बीजों को बोने से पहले करीब पानी में 24 घंटे तक डुबाकर रखें. इस तरह बीजों का अंकुरण (Germination of seeds) अच्छा होगा. इसके अलावा इसके बीजों को थायरम(Thiram) या कार्बेन्डाजिम (carbendazim) से भी उपचारित किया जा सकता है.

भिंडी की खेती करने के लिए बुवाई (Sowing)

भिंडी की बुवाई (Sowing of ladyfinger) किसान भाइयों को कतारों में करनी चाहिए. इसके लिए ध्यान दें कि खेत में कतारों की दूरी करीब 25 से 30 से.मी तक होनी चाहिए. इसके साथ ही पौधों की दूरी भी करीब 15 से 20 से.मी तक की रखनी चाहिए.

 भिंडी की खेती करने के लिए सिंचाई (Irrigation)

गर्मियों के मौसम में भिंडी की फसल सिंचाई (Irrigation of ladyfinger) लगभग 5 से 7 दिनों के अंतराल पर करते रहना चाहिए. अगर खेत में नमी न हो, तो फसल की बुवाई (Sowing) से पहले भी आप एक बार सिंचाई कर सकते हैं.

भिंडी की फसल तोड़ाई (Crop Harvesting)

भिंडी के फलों की तुड़ाई (okra plucking) उसकी किस्म पर निर्भर करती है. वैसे इसकी तुड़ाई लगभग 45 से 60 दिनों में शुरू कर देनी चाहिए. ध्यान दें कि इसकी 4 से 5 दिनों के अंतराल पर रोजाना तुड़ाई करें.

भिंडी की खेती करने के लिए उपज (Crop Yield)

अगर किसान भाई भिंडी की खेती उन्नत किस्मों (Improved varieties of okra cultivation) और अच्छी देखभाल के साथ करते हैं, तो वे इससे प्रति हेक्टेयर लगभग 120 से 170 क्विंटल उपज (Yield) प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि एक फसल की कीमत बाजार में भी अच्छी ही मिलती है. बस ध्यान रहें कि सस्ते और जहरीले रासायनिकों का इस्तेमाल खेतों में न किया जाए.

क्योंकि इससे पहले उत्पादन तो अच्छा मिल जायेगा पर इसके सेवन से लोगों की सेहत के साथ -साथ खेतों की मिटटी पर भी इसका काफी असर पड़ेगा. इसलिए जितना हो सके जैविक उत्पाद  (Organic Product) का इस्तेमाल करें.

किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर (Toll Free Number)

अगर आपकी भिंडी की खेती से सम्बंधित किसी प्रकार की उलझन या कोई भी प्रश्न है तो अब आपको दूसरों के पास जाने की कोई जरूरत नहीं.

आप देश के किसी भी कोने में बैठे हुए भारत सरकार (Indian Government) द्वारा संचालित किसान कॉल सेंटर (Kisan Call Centre Toll Free Number)  के टोल फ्री नंबर “1551 या 1800-180-1551” पर फोन करके इससे जुड़ी समस्या का समाधान अपनी स्थानीय भाषा में पा सकता हैं.

Bhindi Ki Kheti: भिंडी की खेती के बारे मे विस्तार से जाने पूरी जानकारी।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!