April 30, 2024
20220505 063234

MP News Today: सामान्या वर्ग के परिवारो को देंगी इन योजनाओ का लाभ, शिवराज सरकार ने जारी किये आदेश

MP News Today: भोपाल: आज प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमे प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर अपनी मंजूरी भी दे दी है।

आपको बता दे की, बुधवार के दिन सरकार द्वारा कई अहम फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा कि कैबिनेट ने पुजारियों को 5,000 रुपये का मानदेय देने, की बात कही और इसके साथ साथ तीन जिलों में नई सिंचाई परियोजना शुरू करने, और जबलपुर मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाने जैसे कई अहम फैसलों पर अपनी मंजूरी भी दे दी है.

बताया जाता है की, इन फैसलों पर मंजूरी मिलने पर कैबिनेट ने सीएम शिवराज को बधाई और शुभकामनाएं दी.भविस्य मे इन योजनाओ का लाभ और भी अधिक हो जायेंगा। इन योजनाओ पर दिया गया लाभ-

MP News Today: कैबिनेट ने इन फैसलों को दी मंजूरी 

कैबिनेट बैठक मे इन प्रमुख योजनाओ का लाभ दिया गया- -मन्दिर के पुजारियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा.
-सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को भी सम्बल योजना का लाभ मिलेगा.
-संस्कृत के अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी.
-संस्कृत स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी.
-प्रदेश में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था को लेकर काम किया जाएगा.


-नवीन ऊर्जा और अन्य स्रोतों पर काम करने के लिए समिति बनाई जाएगी.
-शासकीय दफ्तरों और मंत्रियों के बंगले में सौर ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने का काम बड़े पैमाने पर होगा.
-कोरोना काल के बिजली बिल माफी में 88 लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया. जिससे 5 हजार 334 करोड़ रुपये की राहत जनता को मिलेगी.


-925 वन ग्रामों में से 827 गांवों को राजस्व ग्राम में तब्दील करने का निर्णय लिया गया. 15 मई से 15 जून तक इन गांवों में कार्यक्रम होंगे.
-1250 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र एमपी में स्थापित होंगे.
-हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 3 सिंचाई परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली.
-सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना सोनार नदी पर बनाई जाएगी. इसमें 127 करोड़ रुपये खर्च होंगे.


-खण्डवा जिले के भाम राजगढ़ में भी सिंचाई परियोजना बनेगी. जिसकी लागत 228 करोड़ रुपये होगी.
-सागर जिले में सूरजपुरा माध्यम सिंचाई परियोजना को भी मिली मंजूरी. इसकी लागत 70.6 करोड़ रुपये होगी.
-जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के माध्यम से 150 से 250 सीटें बढ़ाई जाएंगी. इसके लिए कैबिनेट ने 171.39 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी.


-सिंगरौली में माइनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जा रही है. जिसकी लागत 76 करोड़ रुपये से अधिक होगी.
-किसानों को शून्य प्रतिशत पर ब्याज योजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिली.
-आबकारी नीति के टेक्निकल ट्यूबलेस में परिवर्तन किया गया.
-ओमकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहु धातु प्रतिमा के पेडेस्टल और बाकी कार्यों के लिए 148.42 करोड़ की मंजूरी मिली.

20220420 164846
MP News Today: सामान्या वर्ग के परिवारो को देंगी इन योजनाओ का लाभ, शिवराज सरकार ने जारी किये आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर