December 3, 2023
images 1 15

Bhojpuri Video Song:Monalisa और Khesari का हॉट रोमांस देख आप हो जाएंगे मदहोश , दर्शक देखके हो गए पानी पानी

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सिनेमा जगत में खेसारी लाल यादव और हसीन एक्ट्रेस मोनालिसा की जबरदस्त धूम है। इन दोनों ही कलाकारों के आए दिन भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। बात करें खेसारी की तो उन्हें यूं ही भोजपुरी सुपरस्टार नहीं कहा जाता, उनके कई ऐसे भोजपुरी गाने जो आते ही यूट्यूब पर बवाल कर देते हैं।

यह भी देखे:-Neha kakkad look: नेहा कक्कड़ के देशी लूक पर फिदा हुए फैंस, देखे फोटोज़

वहीं इस बीच उनका एक गाना ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें खेसारी के साथ फेमस और बोल्ड अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) नजर आ रही हैं। इस गाने में मोनालिसा और खेसारी का बंद कमरे में हो रहा रोमांस लोगों को खूब भा रहा है। ये गाना काफी पुराना हो चुका है लेकिन आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है।

Bhojpuri Video Song:Monalisa और Khesari का हॉट रोमांस देख आप हो जाएंगे मदहोश , दर्शक देखके हो गए पानी पानी

वायरल हो रहा ये गाना ‘कोरा में suta (Kora me Suta)’ हैं। जो फिल्म का गाना है। इस गाने को देख दर्शक इस गाने को बहुत प्यार दे रहे हैं। इस सॉन्ग में खेसारी और मोनालिसा के साथ दो और एक्टर भी साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में इन चारों कलाकारों ने मिलकर इस गाने में अपने जबरदस्त रोमांस से चार चांद लगा दिए हैं। इस वीडियो सॉन्ग में मोनालिसा की अदाओं को देख खेसारी उनपर फिदा हुए जा रहे हैं।

यह भी देखे:-Flying car: मार्केट मे जल्द देखने मिलेगी उड़ने वाली कार , डेढ़ करोड़ रुपये होगी कीमत

खेसारी और मोनालिसा का ये धमाकेदार गाना काफी पुराना होने के बावजूद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिख रहा है। जिसे आप Bhojpuri HD Films के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इस वीडियो को 47k व्यूज देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस पर कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हुए हैं। जिसे आप आराम से यूट्यूब पर सर्च कर देख सकते हैं।

वहीं खेसारी की जोड़ी भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ खूब जंचती हुई दिखाई देती है। जिन्हें साथ काफी पसंद भी करते हैं जिनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचाने लग जाते हैं। वही मोनालिसा भी किसी से काम नहीं है जो अपनी हुसन के जलवों से सबके दिलों में आग लगाती रहती हैं। वहीं मोनालिसा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े