May 12, 2024
19 03 2022 fraud 85968596145

Bhopal Crime News: मंडीदीप के व्यापारी से 61 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार

Bhopal Crime News :भोपाल राज्य साइबर सेल ने नाइजीरिया मूल के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दिल्ली में बैठकर मंडीदीप में रहने वाले एक चिकित्सा संबंधी उपकरण के व्यापारी से फोन पर संपर्क किया था। व्यापारी को यूके में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 60 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए थे।

Join Whatsapp Group – CLICK HERE

बताया जाता है कि इन जालसाजों ने कई लोगों से मंहगा उपहार भेजने का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर भी ठगी की है। जांच एजेंसी ने आरोपितों के पास से 19 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, ए्क इंटरनेशनल एटीएम कार्ड सहित अन्य इलेक्‍ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इन दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि मंडीदीप निवासी मनीष पटेल चिकित्सा संबंधी उपकरण बनाने का कारोबार करते हैं। लाकडाउन के दौरान उनका कारोबार बंद हो गया। बेरोजगार होने की वजह से उन्होंने विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए संपर्क किया।

इसी दौरान उनके वाट्सएप पर यूके से किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाली लड़की ने मनीष को यूके में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। चार-पांच बार मनीष का आनलाइन इंटव्यू भी लिया।

इसी बीच आरोपितों ने मनीष को 65000 पाउंड कैश, एक आइफोन, एक लैपटाप, एक घड़ी, एक ज्वेलरी, एक जोड़ी जूते ओर टी शर्ट भेजने का लालच दिया।

Bhopal Crime News: मंडीदीप के व्यापारी से 61 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार
Bhopal Crime News: मंडीदीप के व्यापारी से 61 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार

बाद में कोरियर चार्ज, कैश चार्ज, रजिस्ट्री चार्ज, विदेशी मुद्रा चार्ज के नाम पर 60 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद भी मनीष को उपहार नहीं मिले, तब उसे ठगी का एहसास हुआ।

Bhopal Crime News मनीष ने साइबर सेल में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद द्वारिका दिल्ली में रह रहे जुवेकी प्रोमिस व मेहरोली दिल्ली से गोडविन फेवर को गिरफ्तार किया है। दोनों कम्प्यूटर के अच्छे जानकार हैं।

साइबर सेल को आशंका है कि इससे पहले भी वे ठगी कर चुके होंगे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगी की राशि अलग-अलग 18 बैंक खातों में गई है। सभी खाते दिल्ली से खुलवाए गए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Bhopal Crime News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर