Bhopal Samachar: भोपाल के वाशी एक बार गैस रिसाव के कारन दहशत में आ गए है इसके पहले की गैस रिसाव का दर बना हुआ था । भोपाल की मदर इंडिया कालोनी में बुधवार शाम क्लोरीन गैस टैंक लिक होने से पुरे इलाके में गैस ने अपना कब्ज़ा कर लिया।
यह भि देखे:- Maruti Suzuki Swift ने किया इंतजार ख़त्म, लांच होने वाली है बहुत जल्द
Multai News:बानूर में निकाली नशा मुक्ति रैली।
गैस रिसाव के तुरंत बाद ही हड़कंप मच गयी इसके बाद बस्ती में रहने वाले लोगो की आखो में जलन और साँस लेने में तकलीफ के चलते अपने अपने घरो से बहार निकल आये गैस की चपेट में 11 लोग गंभीर रूप से झुझने लगे जिनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
कैसे हुआ रिसाव
इसकी अभी तक स्पष्ठ रूप से पुष्टि नही की गयी है जिसकी जाँच चल रही है लेकिन यह मदर इंडिया कॉलोनी में स्थित वाटर फ़िल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था जिसके बाद लोगो को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया की हॉस्पिटल में भर्ती करवाये गए लोगो की हालात अब सुधर रही है जो खतरे से बाहर है।
यह भी देखे:– MP Samachar: राजधानी भोपाल हुई फिर शर्मशार, 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप
MP News: OBC के आरक्षण पर प्रदेश सरकार की हो रही है बड़ी तैयारी , मंत्री मण्डल की बैठक बुलाई गई