October 3, 2024
20220914 225806

MP Samachar: राजधानी भोपाल हुई फिर शर्मशार, 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप

MP Samachar: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है . यहां एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल बस चालक ने रेप ( Rape ) किया . यह मामला जब प्रकाश में आया तो बच्ची के अभिभावकों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई .

पुलिस ( Bhopal Police ) द्वारा आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है . भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल बस चालक के खिलाफ पास्को एक्ट और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है .

यह भी पढ़े:- Lenovo ने K14 Gen 1 और Gen 1i लैपटॉप लॉन्च किए, जानें क्या है कीमत

बस चालक किया गया गिरफ्तार बावड़िया कला में रहने वाली बच्ची के अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि निजी स्कूल की बस क्रमांक 54 के चालक ने बालिका के साथ रेप किया . इस बात का खुलासा होने के बाद बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,

जबकि स्कूल की महिला कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है . प्राइवेट पार्ट पर मिले खरोंच के निशान पुलिस के मुताबिक घटना 8 सितंबर की बताई जा रही है जब बच्ची घर पहुंची तो उसके कपड़े बदले हुए थे .

यह भी पढ़े:- Kawasaki W175 कर रहा है अपने नए रेट्रो लुक में बाइक लांच, बेहतरीन है फीचर्स।

इस बारे में जब उससे पूछताछ की गई तो परिवार वालों को उसने रोते हुए बताया कि बस चालक अंकल उसके साथ बैड टच करते हैं . इसके बाद अभिभावकों ने जब बच्ची से विस्तार से पूछा तो पूरा मामला सामने आया . उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान भी मिले हैं .

MP Samachar

MP Samachar: राजधानी भोपाल हुई फिर शर्मशार, 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप
20220914 225806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!