October 5, 2024
InstaSquare 202284131332300 1024x682 1

Big Boss 16: अंकित लोखंडे सही कई सेलेब्स मचाने वाले है बिग बॉस में धुमाल।

Big Boss 16: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ( Salman Khan ) का रियलिटी शो बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16 ) से एक खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि ये टीवी इंडस्ट्री के सितारे अब बिग बॉस 16 के घर में धमाल मचाने वाले हैं।

शो के लिए शुरुआत से ही शिवांगी जोशी, दिव्यांका त्रिपाठी, फैजल शेख, जन्नत जुबैर और अर्जुन बिजलानी के नाम सामने आ रहे थे।

हालांकि शिवांगी जोशी और अर्जुन बिजलानी ने ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है।

तो डालिए एक नजर लिस्ट पर….

Big Boss 16

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकित लोखंडे इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। एक्ट्रेस को ‘बिग बॉस’ के लिए हर बार अप्रोच किया जाता था,

लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया था। इस बार भी सलमान खान के शो के लिए अंकिता लोखंडे का नाम सामने आ रहा है

दिशा परमार (Disha Parmar)

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने ‘बिग बॉस 14’ में राहुल वैद्य की सपोर्टर बनकर एंट्री की थी। हालांकि इस सीजन के लिये खुद उनको अप्रोच किया गया है,

लेकिन वह सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनेंगी या नहीं, इस बात पर एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

सायशा शिंदे (Saisha Shinde)

‘लॉकअप’ कंटेस्टेंट रह चुकीं सायशा शिंदे को लेकर माना जा रहा है कि वह ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ सकती हैं,

क्योंकि उन्हें सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है।

कनिका मान (Kanika Mann)

एक्ट्रेस कनिका मान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर उन्हें ‘बिग बॉस 16’ के लिए अप्रोच किया गया तो वह जरूर इस शो का हिस्सा बनेंगी।

राज अनादकट (Raj Anadkat)

‘बिग बॉस 16’ के लिए एक्टर राज अनादकट का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है,

लेकिन वह इसका हिस्सा बनेंगे या नहीं, इस मामले पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

Big Boss 16: अंकित लोखंडे सही कई सेलेब्स मचाने वाले है बिग बॉस में धुमाल।
InstaSquare 202284131332300 1024x682 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!