December 3, 2023
images 9 9

Big Boss Season 17:Big Boss 17 मे बिखेरा अपना जलवा बनीं सबकी फेवरेट, सलमान खान से लेकर ऑडियंस सब हुए हैरान

Big Boss Season 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) शुरू हो चुका है। जिसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है। ये सभी कंटेस्टेंट्स इस शो में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पहले दिन से जनता को खुश करने में लगे हुए हैं।

लेकिन वहीं एक ऐसी कंटेस्टेंट्स है, जिसने पहले दिन से ही ऑडियंस के दिलों में जगह बना ली हैं। ये कोई और सदस्य नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra cousin Mannara) की कजिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) है। जिनका स्टाइल सबसे हटकर दिख रहा है।

यह भी देखे:-Honda SP 125 Sports Edition: मात्र 85 रुपए मे घर लाएं नई डेसिंग Honda SP 125, ऑफर हिला देगा दिमाग

सोशल मीडिया पर छाईं मनारा चोपड़ा

Big boss house में सबसे पहली एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट मन्नारा थीं, जिन्होंने स्टेज पर सलमान खान के साथ काफी बातचीत थी और कई डिमांड्स भी रखी थी। तब उस समय कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया था। लेकिन पहले एपिसोड में इस तेलुगु एक्ट्रेस ने अपना रूप दिखा दर्शको का सोचने का नजरिया ही बदल दिया है।

मनारा की मुनव्वर फारूखी से हुई थोड़ी नोंक झोंक

मनारा अपनी एक्टिंग, एंटरटेनिंग और क्यूट बातों से अपने ऑडियंस का खूब दिल जीत रही है। वहीं मनारा की सोशल मीडिया पर फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी से मस्ती भरे अंदाज में थोड़ी सी नोंक झोंक हो जाती है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसके साथ ही वह बड़े बारीकी से, प्यार से और समझदारी के साथ अपनी राय को रखती हुई नजर आ रही है जिससे उनके चाहने वाले और फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

यह भी देखे:-OnePlus के इस फोन को तहस नहस करने के लिए samsung ने चल दी नई चाल, खरीदने लोगो की उमड़ी भीड

यूजर्स ने की मनारा की तारीफ

वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर अभिनेत्री की यूजर्स द्वारा काफी जमकर तारीफें की जा रही है। एक यूजर ने तो ये लिख डाला कि “मनारा चोपड़ा एंटरटेनिंग दिख रही है, जो बिग बॉस हाउस में अच्छी वाइब दे रही हैं।” खैर अभी तो बिग बॉस 17 की शुरुआत हुई ही है लेकिन आगे देखने वाली बात होगी कि कौन ऑडियंस को एंटरटेन कर पाता है? कौन दर्शको की पसंद बन पाता है? और कौन यह शो जीतकर विनर बनेगा? यह तो आने वाले वक्त ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े