बैतूल : भाजयूमो (BJYM) ने किया 120 यूनिट ब्लड डोनेशन Blood Donation किया जमा।

ब्लड डोनेशन
बैतूल : भाजयूमो ने किया 120 यूनिट ब्लड डोनेशन किया जमा। मेहनत का मिला कभी अल्प नही होता।।
रक्तदान का कोई विकल्प नही होता।।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री वैभव पंवार जी के निर्देशानुसार, भारतभूमि के महानतम युवा संत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मजयंती सप्ताह 12 जनवरी से 18 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसमे जिले के हर व्यक्ति द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया साथ ही युवमोर्चा के साथी गण उपस्थित रहे ।
जिसमे दिनांक 18 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से बैतूल हरदा हरसूद सांसद श्री दुर्गादास उईके जी, आमला विधायक श्री योगेश पंडाग्रे जी, बैतूल जिला अध्यक्ष श्री बबला शुक्ला जी रक्तदान जिले प्रभारी अंकित कड़वे जी ओर युवमोर्चा के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता युवा बैतूल जिले में ऐतिहासिक रक्तदान के लिए भाजपा युवा मोर्चा के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई…दी गयी ।
और भाजयुमो जिंदाबाद… के नारे भी लगाय गए, और जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे जिनहोने व्रहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय विजय भवन में किया गया है।
जिसमे 120 यूनिट रक्त दान किया गया. ओर इस रक्त को जिस किसी को भी इसकी आवासयकता होने पर जिला अस्पताल से इसे ले सकते है ।
1 thought on “बैतूल : भाजयूमो (BJYM) ने किया 120 यूनिट ब्लड डोनेशन Blood Donation किया जमा।”