Budget 2022 Date and Time: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.
Union Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.
हर साल की तरह इस साल भी मिडिल क्लास, किसानों और गरीबों को बजट से काफी उम्मीदें. इसके अलावा कोरोना की वजह से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए भी कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.
इस साल के बजट से सभी सेक्टर की कुछ खास उम्मीदें हैं, लेकिन अब देखना ये होगा कि वित्तमंत्री के पिटारे से क्या निकलता है और कौन से सेक्टर को कितनी राहत मिलेगी. आइए आपको 1 फरवरी से पहले बजट से जुड़े कुछ लेटेस्ट अपडेट के बारे में बता देते हैं-
Budget 2022 Date:
कब पेश होगा बजट
वित्तमंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. बजट का भाषण करीब 1.20 से 2 घंटे तक चल सकता है. साल 2020 में वित्तमंत्री सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. यह स्पीच करीब 2 घंटे 40 मिनट की थी.
कहां देख सकते हैं लाइव बजट
अगर आप लाइव बजट देखना चाहते हैं तो आप संसद टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा ज्यादातर सभी प्राइवेट न्यूज चैनल पर भी इसको चलाया जाता है. आप डीडी न्यूज पर भी बजट स्पीच सुन सकते हैं.
रामनाथ कोविंद के भाषण से शुरू हुआ बजट सत्र
बजट सत्र Budget 2022 Date की शुरुआत आज राष्ट्रपति के भाषण के साथ हो गई है. 31 जनवरी को रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया इसके अलावा वित्तमंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया.
कब तक चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र Budget 2022 Date की बात करें इसको 2 भागों में बांटा गया है. बजट का पहला सत्र 11 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. वहीं, दूसरे सत्र की बात करें तो यह 14 मार्च को शुरू होकर 8 अप्रैल को खत्म होगा.
आज पेश हुआ इकोनॉमिक सर्वे
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इकोनॉमिक सर्वे को पेश कर दिया है. इस सर्वे में आने वाले वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 से 8.5 फीसदी के दर से विकास करने का अनुमान जताया है.
वहीं सर्वे में मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में देश का जीडीपी 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.