Sandalwood Tree : चंदन का पेड़ दे सकता है किसानों को बेहतरीन फायदा।

Sandalwood Tree

Sandalwood Tree

sandalwood tree: इस पेड़ की खेती कर हो सकते हैं किसान करोड़पति, पौधे का मूल्य सिर्फ 5 रुपए

आपको बता दें, Sandalwood Tree खेती को अगर दिमाग से और सही समय से किया जाए तो किसान भी किसी करोड़पति से कम नहीं होंगे ।बस फासला है तो सही समय से और सही चीज का रोपण करने का, अगर आप सही समय पर सही यंत्र का उपयोग करेंगे तभी आप उसके मुनाफे के हिस्सेदार हो सकते हैं।

Watch News video CLICK HERE

बात करें आज के समय की तो आज के समय में अगर किसान सही तरीके से अपनी फसल को और सही समय से उठ जाए तो किसान का मुनाफा कोई भी नहीं छीन सकता है। यहां के ज्यादातर किसान मौसमी सब्जियों, फलों और अनाजों की खेती करते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसकी खेती करने पर मुनाफा ही मुनाफा होता है. हालांकि, इसकी खेती करने के बाद किसानों को थोड़ी सी सब्र की जरूरत होती है. क्योंकि इस पेड़ को तैयार होने में अन्य पेड़ों के अपेक्षा थोड़ा ज्यादा समय लगता हैं।

Sandalwood Tree : चंदन का पेड़ दे सकता है किसानों को बेहतरीन फायदा।
Sandalwood Tree : चंदन का पेड़ दे सकता है किसानों को बेहतरीन फायदा।

तो आइए गौर फरमाते हैं उस पर पर जिससे कि किसान दिन दुगनी तरक्की कर सकता है और वह भी कम लागत में , तो वहां पर कोई और पेड़ नहीं चंदन का पेड़ है जो कि बहुत ही कम लागत में और बहुत ही आसान तरीके से इसकी खेती कर किसान जो है वह बहुत मुनाफा कमा सकते हैं।

आमतौर पर यह देखने को मिल जाता है की किसान अपने Sandalwood Tree बगीचों या खेतों के किनारे फलों के पेड़ लगाते हैं, ताकि उनके फल देने के सीजन आने पर उन्हें बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।

इन सबके बीच अगर चंदन का पेड़ लगा लिया जाए तो ये आपको सालों तक मुनाफा देता रहेगा।

चंदन की खेती में इतना मुनाफा है की जितना किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कीम में नहीं मिल सकता।

इसके पेड़ 15-20 सालों में काटने लायक हो जाते है.  इसकी खेती करने में जितनी लागत आती है. उतना अगर आप 15-20 साल तक किसी भी स्कीम में पैसा लगाएंगे तो भी इतना मुनाफा नहीं हो सकता जितना की इसको बेचने के बाद आपको होगा।

बता दे कि चंदन की लकड़ी Sandalwood Tree औसतन 6 से 7 हजार रुपए प्रति किलो की दर से बाजारों में बिकती है, अगर क्वालिटी अच्छी हो तो 10 हजार रुपए किलो तक दाम आसानी से मिल जाते हैं।

कैसे करें चंदन की खेती Sandalwood Tree Farming

चंदन की खेती करना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको सबसे पहले चाहिए चंदन का बीज और आप या तो चंदन का छोटा सा पौधा ले लीजिए।

sandalwood tree
Sandalwood farming, sandalwood tree

 आपको बता दे तो लाल चंदन के बीच के दाम ₹2000 किलो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे अगर किसान को यह मुनाफे का सौदा नहीं लग रहा है तो किसान आराम से एक छोटा सा चंदन का पौधा खरीद सकता है किसी भी आस-पड़ोस के नर्सरी से।

सबसे अच्छी बात चंदन के पौधे की यह है कि वह लाल मिट्टी में भी बहुत अच्छी तरीके से उपज जाता है। और साथ में ही गीली मिट्टी , चटानी मिट्टी , पथरीली मिट्टी या चुने दार मिट्टी में भी आप आराम से चंदन के पेड़ को उगा सकते हैं।

चंदन के पेड़ के बुवाई का समय सबसे अच्छा अप्रैल और मई का महीना होता है। एक बात का खास ध्यान रखें जब भी आप चंदन के पेड़ की उगाही करें उससे पहले आप खेत को अच्छी तरीके से और गहरी जुताई जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter