April 27, 2024
machinery 1646647729 edited

Business Idea : अगर आप कृषि करते हो, और भी अधिक मुनाफा कमाना चाहते हो तो, जरूर जाने यह 10 बिजनेस आईडिया।

Business Idea :भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। कोरोना काल में जब सब तरह के बिजनेस ठप पड़ गए तब कृषि ने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा। ऐसी विषम परिस्थिति में भी देश में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं हुई और बंपर उत्पादन हुआ। इसे देखते हुए आज कृषि से संबंधित बिजनेस काफी लाभकारी साबित हो रहे हैं।

जैसा कि सरकार चाहती है कि खेती को हाईटेक बनाया जाए यानि खेती मेंं आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रयोग कर उसे व्यवसासिक रूप से किया जाए जिससे किसानों की आय बढ़े और कम श्रम में अधिक फसलोत्पादन हो सकें। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको कृषि से संबंधित ऐसे 10 बिजनेस बता रहे हैं जो आप खेतीबाड़ी के काम के साथ करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

1. डेयरी व्यवसाय

Business Idea खेती के साथ पशुपालन करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है। आज दूध की खपत को देखते हुए उसका उत्पादन कम है। वहीं दूध से दही, छाछ, घी, पनीर जैसे उत्पाद बनाकर विक्रय किए जा सकते हैं। यदि पशुपालन को व्यवसायिक रूप से किया जाए तो इससे आप काफी अच्छी इनकम घर बैठे कर सकते हैं। डेयरी व्यवसाय खोलने के लिए सरकार ओर से बैंक लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है। 

2. मछली पालन

यदि आपके खेत में तालाब है तो आप बड़ी ही आसानी से मछलीपालन कर सकते हैं। यदि आपके पास तालाब नहीं है तो भी कोई परेशानी नहीं है। आप टेंक में मछलीपालन करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। जैसा कि बाजार में नानवेज की मांग को देखते हुए ये व्यवसाय काफी चल रहा है।

कई किसान मछली पालन करके अपनी आमदनी में इजाफा कर रहे हैं। सरकार की ओर से मछली पालन का प्रशिक्षण और सहायता भी दी जाती है। मछलीपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार की ओर से ऋण भी प्रदान किया जाता है। 

3. पोल्ट्री फॉर्म

Business Idea बाजार में चिकन और अंडे की बढ़ती मांग को देखते हुए पोल्ट्री व्यवसाय एक अच्छा विकल्प है। इसे व्यवसायिक दृष्टि से किया जाए तो इससे काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस व्यवसाय को किसान भाई अपने खेती के काम के साथ भी कर सकते हैं। खेत के पास यदि थोड़ी खाली जगह है तो आप वहां मुर्गी पालन कर सकते हैं। मुर्गी पालन व्यवसाय यानि पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए भी सरकार से सहायता मिलती है।  

4. बकरी पालन

बकरी का दूध कई बीमारियों में काम आता है। इसका दूध सुपाच्य होता है। दूध के अलावा इसके मांस की भी काफी मांग रहती है। बकरी पालन पर कई राज्य सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। इस व्यवसाय को खोलने के लिए बैंक लोन मिलता है और इस पर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

5. मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन को आप अपने खेत में भी शुरू कर सकता हैं। मधुमक्खी पालन खेती के लिए भी लाभकारी है। ये मित्र कीट की श्रेणी में आती है। कृषि वैज्ञानिकों का मनाना है कि जिस खेत में मधुमक्खी पालन होता है वहां फसलोत्पादन बेहतर होता है।

ऐसे में मधुमक्खी पालन किसानों के लिए दो तरह से फायदेमंद है। एक तो पुष्प परागण क्रिया में ये सहयोग करती है और दूसरा इससे शहद और मोम प्राप्त होता है जिसकी मांग बाजार काफी है और इसे बाजार में बेचकर किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते हैं।  

Business Idea : the hindu,
Business Idea :

6. विशेष सब्जियों का उत्पादन

Business Idea किसान भाई विशेष किस्म की सब्जियों का उत्पादन करके भी अच्छी कमाई कर सकते है जिनकी मांग बड़े-बड़े मॉलों और होटलों में रहती है। ये विशेष सब्जियां जैसे- ब्रोकली, पीली, लाल शिमला मिर्च, लाल पत्तागोभी, मशरूम, आदि।

इनमें से मशरूम को सूखाकर इसका पाउडर बनाकर भी बेचा जा सकता है जिसे जिम में बॉडी बिल्डिंग पाउडर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। मशुरूम की खेती आप कम जगह यानि एक कमरे जितनी जगह पर भी कर सकते हैं।

7. औषधीय जड़ी बूटियों की खेती

औषधी फसलों की खेती करके भी किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। औषधीय फसलों में अश्वगंधा, सतावर, सफेद मूसली, ऐलोवेरा आदि ऐसी औषधीय फसलें है जिनका उत्पादन करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Business Idea इनकी बाजार मांग भी काफी अच्छी है। कई आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली कंपनियां सीधा किसानों से भी इसकी खरीद करती है। वहीं आप इसे इन औषधीय फसलों को प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) करके उन्हें ऑनलाइन विक्रय करके भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

8. फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस आज काफी लोकप्रिय बिजनेस में से एक माना जाने लगा है। शादी-विवाह, जन्मदिन और कई धार्मिक आयोजनों में फूलों की मांग रहती है। आप फूलों का बिजनेस करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज कई लोग फूलों के बुगे, फूलों से डेकोरेशन का काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। वहीं सूखे फूलों के पाउडर की भी बाजार में मांग रहती है। 

9. Business Idea : मूंगफली प्रसंस्करण ईकाई (प्रोसेसिंग यूनिट)

मूंगफली की मांग भी बाजार में काफी अच्छी रहती है। मूंगफली से तेल तो निकलता ही है साथ इसे प्रोसेसिंग करके इसका दाना बाजार में बेचा जा सकता है। आजकल तो मूंगफली से दूध भी बनने लगा है।

Business Ideaइस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ कच्चे माल यानि मूंगफली चाहिए और मध्यम पूंजी आपके पास होनी चाहिए। बता दें कि प्रोसेसिंग इकाई खोलने के लिए सरकार की ओर से भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

10. ट्री फार्म

यदि आपके पास अच्छा पैसा है तो आप ट्री फार्म खरीदकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि इस Business Idea में थोड़ा धर्य रखना होगा। क्योंकि चाय के पौधों को बढऩे में काफी समय लगता है। फिर भी यह सबसे अच्छे व्यवसाय में से एक हो सकता है। इसकी शुरुआत करके आप इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसे आप शिल्प भंडार या शौकिनों को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर