Business Opportunity : अगर आपका इरादा भी बिजनेस करने का है तो आपको अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहिए.
धूप या अगरबत्तियां बनाने का बिज़नेस शुरू करने में बहुत कम पैसे निवेश करने पड़ते हैं.
इनकी मांग पूरे साल रहती है और इस बिजनेस में मुनाफा भी अच्छा है. इसलिए यह हर लिहाज से एक परफेक्ट बिजनेस है.
अगरबत्ती बनाने का काम ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनें और कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
इस बिजनेस में लगे लोगों के अनुसार, एक व्यक्ति पांच लाख रुपये लगाकर अगर यह बिजनेस शुरू कर तो वह महीने में आसानी से 30 हजार रुपये का मुनाफा कमा सकता है.
Business Opportunity : मशीनें और कच्ची सामग्री
अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनें काम में लाई जाती हैं. इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीन शामिल है.
मिक्सचर मशीन कच्चे माल का पेस्ट बनाने के काम आती है और मेन प्रोडक्शन मशीन पेस्ट को बांस पर लपेटने का काम करता है. अगरबत्ती बनाने की मशीन सेमी और पूरी ऑटोमेटिक भी होती है.
भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपए से 175000 रुपए तक है. ऑटोमेटिक मशीन से काम स्टार्ट करना चाहिए क्यूंकि ये बहुत तेजी से अगरबत्ती बनाती है.
ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 90000 से 175000 रुपए तक है. एक ऑटोमेटिक मशीन एक दिन में 100 किलो अगरबत्ती बना देती है.
अगरबत्ती बनाने के लिए गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लड़की, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट तथा पैकिंग मैटेरियल की जरूरत होती है.
ये सारी सामग्री आसानी से आपके आसपास के बाजार में मिल जाएगी.आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
पैकेजिंग और मार्केटिंग
आजकल किसी भी उत्पाद की बिक्री में पैकेजिंग का बड़ा रोल है. इसलिए अपनी पैकेजिंग को आकर्षक बनाएं. अपने माल की बिक्री के लिए आपको शुरूआत में थोड़ी मेहनत करनी होगी.
स्थानीय बाजार में दुकानदारों से संपर्क कर आप अपना माल बेच सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं.
आरंभ में रेट थोड़े कम रखें ताकि ज्यादा ग्राहक आपके साथ जुड़ें और आपके ब्रांड को लोग पहचानने लगें.
लागत और मुनाफा
अगर आप अगरबत्ती बिजनेस से अच्छा रुपया कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम पांच लाख रुपये लगाने होंगे. सबसे जयादा खर्चा मशीनों पर होगा.
अगर आप ऑटोमेटिक मशीनों के साथ बिजनेस शुरू करेंगे तो जहां आप कम समय में ज्यादा प्रोडक्शन कर सकेंगे, वहीं, आपको कम मैनपावर की जरूरत होगी.
आपका मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना प्रोडक्शन करते हैं और आपकी बिक्री कितनी है. एक मोटे अनुमान के अनुसार पांच लाख रुपये लगाकर शुरू की गई
अगरबत्ती मेकिंग यूनिट सालाना 30 लाख का कारोबार करती है. अगर हम 10 फीसदी मुनाफा भी मानें तो साल में 3 लाख रुपये आसानी से कमाए जा सकते हैं.